Sarkari Naukri In Bihar: 10,101 सरकारी नौकरियां के लिए आज ही करें आवेदन, सरकार दे रही 59,000 का पैकेज

Bihar Government job Vacancy 2022: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कवायद में लगातार जुटी हुई है। इस कड़ी में राज्य में सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जबरदस्त खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग DLRS ने एएसओ, कानूनगो, अमीन और लिपिक पदों के लिए बंपर बहाली (Bihar DLRS Recruitment 2022 Apply Online) निकाली है। इस कड़ी में 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हुए थे। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द आधिकारिक वेबसाइट http://online.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

क्या है Bihar DLRS Recruitment 2022 की अंतिम तारीख

बता दे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की शुरुआत 21 अक्टूबर से हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2022 है। भर्ती के जरिए कुल 10,101 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 8244 अमीन के पद, 758 कानूनगो के पद, 744 लिपिक के पद और 335 एएसओ के पद शामिल किए गए हैं।

क्या है Bihar DLRS Recruitment 2022 की शैक्षिक योग्यता

  • एएसओ – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव
  • कानूनगो – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव
  • अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • लिपिक – ग्रेजुएशन

क्या है Bihar DLRS Recruitment 2022 का सैलरी पैकेज

  • एएसओ – 59000 रुपए मासिक
  • कानूनगो – 36000 रुपए मासिक
  • अमीन – 31,000 रुपए मासिक
  • लिपिक – 25000 रुपए मासिक

क्या है Bihar DLRS Recruitment 2022 आयु सीमा

  • एएसओ – 21 साल से 27 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
  • अमीन – 18 साल से 37 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
  • कानूनगो – 18-37 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
  • क्लर्क – 21-40 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
Share on