Computer teacher Vacancy In Bihar: बिहार सरकार अपने 10 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में जहां कल पीटी टीचरों की बंपर बहाली के निर्देश दिए गए थे, तो वही अब सात हजार से ज्यादा कंप्यूटर टीचरों की नियुक्ति के फैसले पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इस कड़ी में राज्य के हर हाईस्कूल और इंटर स्कूल में कंप्यूटर के एक-एक शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटर स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के मद्देनजर 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला सुनाते हुए इस पर मुहर लगा दी है।
बिहार के स्कूलों में होगी कंप्यूटर टीचरों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य की कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई फैसलों पर मंजूरी दी गई, जिसमें एक फैसला कंप्यूटर टीचरों की बहाली का भी था। इस फैसले के तहत बहाल किए जाने वाले कंप्यूटर शिक्षकों को सभी हाईस्कूल और इंटर स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ ने खुद इस जानकारी को साझा किया और बताया कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 7360 कंप्यूटर टीचरों की नियुक्ति की जाएगी।
सरकार के इस फैसले से सभी विद्यालयों में शिक्षकों के पद सृजित होने के बाद विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी, जो उनके आगामी जीवन के लिए बेहद कारगर साबित होगी। कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख शैक्षणिक कोर्स करने में भी मदद मिलेगी।
18 प्रस्ताव को मिली मंजूरी मंजूरी
बता दें कि बुधवार को राज्य कैबिनेट बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर रिक्त पदों की नियुक्ति से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेजों में पॉलिटेक्निक के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश के साथ-साथ पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने एवं गृह विभाग में 67,000 नए पदों के सृजन का संकल्प भी जारी किया गया। बता दें इनमें 48,447 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024