बिहार में 21 National Highway प्रोजेक्ट का काम जल्द होगा शुरु, जाने कहां और कितने लंबे होंगे ये हाइवे

NEW NH IN BIHAR: बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर में जल्द ही कई नेशनल हाईवे (National Highway) नजर आएंगे। दरअसल प्रदेश भर में जल्द ही 21 नए नेशनल हाईवे (21 New National Highway In Bihar) का काम शुरू हो जाएगा। इन प्रोजेक्ट के मद्देनजर राज्य में करीबन 1500 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें बनाई जाएंगी। बता दे इनमें गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस (Gorakhpur-Siliguri Express), आमस-दरभंगा एक्सप्रेस (Aams-Darbhanga Express) और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस (Varanasi-Kolkata Express) का निर्माण कार्य भी शामिल है। यह सभी नेशनल हाईवे इन सभी एक्सप्रेसवे का हिस्सा बनेंगे।

बिहार में जल्द बनेंगे 21 राष्ट्रीय राजमार्ग

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग की 21 में से 6 परियोजनाओं का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। वहीं बाकी के टेंडर को जारी करने की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम चल रहा है। बता दे महज 5 ऐसे प्रोजेक्ट बचे हैं, जिनकी डीपीआर अब तक तैयार नहीं हुई है। हालांकि इन पर भी काम जारी है। बीते दिनों बिहार के दौरे पर पहुंचे एनएचएआई की अध्यक्ष ने प्रदेश में शुरू होने वाली इन परियोजनाओं को लेकर समीक्षा भी की थी।

ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इन परियोजनाओं को विभागीय स्तर पर हकीकत का अमलीजामा पहनाया जाएगा। यानी इसी साल के अंत तक इन सब का काम ग्राउंड लेवल पर शुरू हो जाएगा। इन परियोजनाओं में अधिकतर नई सड़कें शामिल है। इनके बनने के बाद बिहार के कई जिलों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और साथ ही रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।

बिहार के 21 प्रोजेक्ट्स पर जल्द शुरु होगा काम

  • दानापुर-शिवाला-बिहटा
  • चोरमा-बैरगनिया
  • पटना रिंग रोड का कन्हौली-शेरपुर हिस्सा
  • बहादुरगंज-किशनगंज
  • साहेबगंज-अरेराज
  • राजापट्टी-फैजुल्लाहपुर-चकिया
  • पटना-आरा-सासाराम
  • रजौली-बख्तियारपुर
  • मुजफ्फरपुर-बरौनी
  • शेरपुर-दिघवाड़ा पुल
  • मानिकपुर-साहेबगंज
  • बक्सर-वाराणसी
  • मटिहानी-शाम्हो
  • उमगांव-सहरसा
  • बकरपुर-डुमरिया वाया मकेर, अमनौर, बैकुंठपुर
  • आदलवारी-मानिकपुर
  • मोकामा-मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर-सोनबरसा
Kavita Tiwari