कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना में हुई गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने गोपाल खेमका के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पटना सिटी इलाके में की गई है। शूटर का नाम उमेश कुमार है। इसके साथ अन्य चार संदिग्धों को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शूटर उमेश की सीसीटीवी से हुई पहचान
इस मामले में पटना रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए यह सफलता हासिल की है। पुलिस को उमेश कुमार के बारे में पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उमेश की पहचान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिलान करके की गई, जिसमें वही उमेश कुमार शूटर निकला। अब पुलिस उमेश कुमार की निशानदेही पर आगे छापेमारी कर रही है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी की कोशिश की जा रही है।
गोपाल खेमका कौन थे?
गोपाल खेमका पटना के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे और पटना राजेंद्र नगर में स्थित मगध अस्पताल के मालिक थे। वे रियल एस्टेट, सर्राफा और फार्मेसी जैसे व्यवसायों से भी जुड़े हुए थे। साथ ही, उनका भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी गहरा राजनीतिक संबंध था, जिससे वे शहर के प्रभावशाली व्यक्तित्वों में गिने जाते थे।
गोपाल खेमका हत्याकांड क्या है ?
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटर पहले से ही अपार्टमेंट के गेट के पास घात लगाकर बैठे थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।
वहीं, शनिवार को आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन और एक कागज बरामद किया गया, जिस पर कई नंबर लिखे हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के तार बेउर जेल से भी जुड़े हो सकते हैं।
अब तक इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और करीब 15 लोगों से पूछताछ की जा रही है। पटना पुलिस ने शूटर उमेश कुमार को तो पकड़ लिया है, लेकिन अब भी मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस बड़ी हत्या के पीछे क्या वजह है, लेकिन पुलिस इस मामले को जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है।
इसे भी पढ़ें- भरूच: नर्मदा नदी के बीच प्रेमी जोड़े की रोमांटिक रासलीला फंसी, हुआ घंटों का रेस्क्यू | Viral Video