वर्ष 2020 इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से लिखा जाएगा. इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की जान गई. इसके साथ-साथ भारत में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड से राजनीतिक गलियारों तक इसका असर हुआ. साल 2020 में ही राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले रामविलास पासवान की 74 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका जिंदगी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा आइए जानते हैं राम विलास पासवान की जिंदगी के कुछ खास पहलू…
रामविलास पासवान को भारत की राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था वह सही समय और मौके देखकर फैसला लेते थे. वह अपनी राजनीति कार्यकाल के दौरान हमेशा सत्ता में बने रहे. यही कारण था कि रामविलास पासवान ने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही.
14 साल की उम्र में हुई शादी
दिवंगत नेता रामविलास पासवान ने 14 साल की उम्र में ही पहली शादी कर ली थी. हालांकि, उन्होंने दो शादियां की थी. रामविलास पासवान की पहली पत्नी ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी देवी थी. लेकिन रामविलास पासवान की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और उन्होंने राजकुमारी को तलाक देकर साल 1983 में दूसरी शादी कर ली.
पहली पत्नी राजकुमारी को तलाक देने के बाद उनकी मुलाकात पंजाबी रीना शर्मा से हुई. दरअसल, उनकी मुलाकात हवाई यात्रा के दौरान एयर हॉस्टेस रीना शर्मा से हुई. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और इसके साथ नजदीकियां भी. इनकी शादी में कई दिक्कतें आई क्योंकि उनकी पत्नी पंजाब से थी और यह ठेठ बिहारी प्रवृत्ति के थे. हालांकि लंबे दिनों तक मुलाकात के बाद 1983 में रामविलास पासवान ने रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली.
जब सियासी गलियारों में खुली प्रेम कहानी
रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी Lumelight से हमेशा से दूर रही हैं. उनकी पहली पत्नी बिहार के खगड़िया के शहरबनने स्थित पैतृक आवास में रहती हैं. वही उनकी दूसरी पत्नी रीना शर्मा उनके साथ दिल्ली में रहती थी. दूसरी पत्नी से चिराग पासवान और एक बेटी है वही पहले पत्नी राजकुमारी से रामविलास पासवान के दो बेटियां हैं.
अंत तक परवाह करती रही पहली पत्नी
भले ही रामविलास पासवान ने 1981 में पहली पत्नी राजकुमारी को तलाक दे दिया हो, लेकिन राजकुमारी आखरी दम तक उनकी परवाह करती रही. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जब पत्रकारों ने रामविलास पासवान के स्वास्थ्य को लेकर राजकुमारी से बात किया था और कहा था वह बीमार रहने लगे हैं तब उनकी पहली पत्नी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि वह इतनी मेहनत करते हैं इसलिए उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है.
यू तो रामविलास पासवान के बच्चों के तौर पर खबरों में हमेशा एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का ही नाम रहा है लेकिन उनकी पहली पत्नी राजकुमारी से भी उनकी दो बेटियां हैं. बीते दिनों रामविलास पासवान की पहली पत्नी की बेटी और दामाद ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
रामविलास पासवान की बड़ी बेटी सार्वजनिक मंच से ही उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि मेरी मां अनपढ़ थी इसलिए उन्होंने छोड़ दिया. राजनीतिक विरासत को लेकर पहली पत्नी की बेटी से रामविलास पासवान का खिंचा तान जगजाहिर है.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022