बिहार के दो लाख से अधिक शिक्षकों को खुशखबरी, ईद से पहले मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

बिहार (Bihar) के दो लाख शिक्षकों के लिए गुड न्यूज़ (Good News For Bihar Teacher) है। ईद से पहले प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत सेवा दे रहे समग्र शिक्षा के 2 लाख 56 हजार 896 प्रारंभिक शिक्षकों को सैलरी (Teacher Get Their Salary Before Eid) डिपोजिट की जाएगी। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी 991 करोड़ 32 लाख 98 हजार 945 रुपये से वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग (Education Department) ने दिया है। सभी जिलों को प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने आदेश दिया है कि इस वर्ष जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उनके कार्यों का सत्यापन पूरा हो चुका है और सत्यापन में सही पाया गया है, तो उन्हें भी वेतन भुगतान की जाए।

Bihar Teacher Get salary before Eid

बता दें कि समग्र शिक्षा के तहत प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन भुगतान अलग-अलग नियोजन इकाइयों को प्रदेश सरकार एवं समस्त शिक्षा अभियान के तहत अनुदान की राशि दी जाती है। पंचायत के 3.23 लाख, नगर शिक्षकों और प्रखंड में से 66104, पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों का वेतन राज्य सरकार के मद से भुगतान होती है और बाकी का वेतन समग्र शिक्षा अभियान के कोष से भुगतान किया जाता है।

Bihar Teacher Get salary before Eid

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध नियोजन के लिए साल 2019 में अधिसूचना जारी हुई थी। न्यायालय के हस्तक्षेप और अन्य वजहों से नियोजन प्रक्रिया में काफी विलंबता हुई। जिसके बाद कई बार शिक्षा विभाग ने न्यायालय से आगरा कर बहाली प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की इजाजत ली। उसके बाद अलग-अलग नियोजन इकाइयों के द्वारा काउंसलिंग कर मेधा सूची का आधार पर शिक्षक अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद उनके सर्टिफिकेट का सत्यापन कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का दौर 23 फरवरी से ही शुरू हो गया था।

Share on