गोपालगंज की बेटी ने वैश्विक स्तर पर अपनी खूबसूरती का परचम लहराते हुए दुबई में ‘शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई’ (Sea International Queen Dubai Suramya Priyadarshini) का खिताब अपने नाम किया है। इनका नाम है सुरम्या प्रियदर्शनी (Suramya Priyadarshini)… सुरम्या प्रदर्शनी ने अबू धाबी में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में आर्मेनिया, यूक्रेन, पाकिस्तान समेत कई देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है और अपनी खूबसूरती का परचम लहराया है।
गोपालगंज की सुरम्या प्रियदर्शनी बनीं ‘शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई’
सुरम्या प्रियदर्शिनी बिहार के गोपालगंज (Suramya Priyadarshini Of Bihar) की रहने वाली है, जिन्होंने कई देशों की सुंदरियों को हराते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। सुरम्या की इस जीत पर उनके परिवार (Suramya Priyadarshini Family) के साथ-साथ राज्य के सभी लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सुरम्या के पिता ने बेटी की इस कामयाबी पर कहा- दुबई में 27 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता (Sea International Queen Dubai) संपन्न हुई, जिसमें अनेक देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सभी को पछाड़कर सुरम्या ने पहला स्थान हासिल किया है। मेरा मन गदगद हो गया है, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं… भगवान मेरी बेटी को और तरक्की दें…
बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन- सुरम्या प्रियदर्शिनी की मां
बेटी की इस कामयाबी पर सुरम्या प्रियदर्शिनी की मां पुष्पा सिंह ने कहा- बहुत खुशी और गर्व की बात है, कि बिहार की बेटी ने शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई का खिताब जीता है। साल 2018 में मेरी बेटी की शादी हुई थी, मेरे दामाद भी अबू धाबी में काम करते हैं। बेटी भी वही नौकरी करती है। वहां जाकर सुरम्या ने बिहार के नाम का परचम लहराया है। हमारे साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।
मालूम हो कि दुबई के शांग्री ला होटल में 27 मार्च को इंटरनेशनल क्वीन दुबई का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया था। अंतिम चरण में 18 का चयन हुआ। इन 18 के बीच विभिन्न राउंड और गतिविधियों में प्रतिस्पर्धा कराई गई। इस दौरान एक-एक कर सभी को पछाड़ते हुए गोपालगंज की सुरम्या प्रियदर्शनी ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया।