Indian Railway: हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस, रेलवे कर रहा ये बड़ा प्लान

Indian Railway news: अगर आप भी राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। दरअसल आने वाले समय में यह तीनों ही प्रीमियम ट्रेनें पुराने समय की बात हो जाएंगी और ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने इन तीनों ही प्रीमियम ट्रेनों को फेज आउट करने का प्लान बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने आने वाले समय में 160 से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का नया रोडमैप तैयार कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन इन तीनों प्रीमियम ट्रेनों को रिप्लेस करेगी।

Rajdhani Express

जल्द गायब हो जायेंगी ये तीनों ट्रेनें

भारतीय रेलवे की ओर से इन तीनों ट्रेनों को फेज आउट करने का दावा किया गया है, जिसके मुताबिक आने वाले 2 साल में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अमृत काल में देश के कई बड़े महानगरों और बड़े शहरों को एक साथ जोड़ने का लक्ष्य बना रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी, सिंगललिंक सिस्टम, ट्रैक और रोलिंग स्टॉक सब कुछ बदलने की जरूरत होगी।

Rajdhani Express

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को रिप्लेस करेगी वंदे भारत

गौरतलब है कि इन तीनों ट्रेनों को रिप्लेस करने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय करने में कामयाब होगी। रेलवे ने बताया कि ICF और LHB कोच पुरानी टेक्नोलॉजी हो गए हैं। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और सुपरफास्ट ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस से रिप्लेस करने का प्लान रेलवे द्वारा तैयार किया जा रहा है। वंदे भारत की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 260 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

vande bharat train

देश में दौड़ेंगी 524 वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेलवे आने वाले समय में 524 वंदे भारत ट्रेन को तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है। सरकार इस साल 40 हजार करोड रुपए से ज्यादा का निवेश इस प्रोजेक्ट पर करने जा रही है। 15 अगस्त 2023 तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। फिलहाल दिल्ली से कटरा और दिल्ली से बनारस के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

160 से 260 तक की रफ्तार में दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन

बता दे नई वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही इसके अलावा वंदे भारत के जिन वर्जन पर फिलहाल काम चल रहा है उनकी रफ्तार 200, 220, 240 और 260 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। बता दें रफ्तार के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेन हर तरह की तकनीकी सुविधाओं से लैस होंगी। साथ ही इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का भी खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा।

Kavita Tiwari