पटना नगर निगम बना रहा हाइटेक ऑटो स्टैंड, एक ही जगह पर खड़े होंगे 1000 ऑटो रिक्शा

Patna Juction Auto Stand: पटना नगर निगम ने पटना जंक्शन गोलंबर के पास स्थित टाटा पार्क से ऑटो स्टैंड को हटा दिया, जिसके बाद से ही ऑटो संघ और नगर निगम प्रशासन के बीच नोक झोक चल रही है। नगर निगम के इस फैसले के विरुद्ध बीते तीन दिनों से पटना जंक्शन गोलबंर से पूर्व आने-जाने वाले 7000 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिससे यात्रियों को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं लोगों को पटना जंक्शन से कंकडबाग, हनुमान नगर सहित अन्य इलाकों में पैदल सफर करना पड़ रहा है। पटना नगर निगम की कार्यवाही के बाद 5 सितंबर से ही ऑटो चालकों की हड़ताल है। ऑटो चालकों के साथ ई-रिक्शा चालक और फुटपाथ के दुकानदार भी हड़ताल पर बैठ गए हैं।

पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल(Patna Juction Auto Stand)?

बता दे पटना में ऑटो संघ की ओर से इस अनिश्चित हड़ताल की घोषणा के साथ यह कहा गया है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए नगर निगम के द्वारा हमारे स्टैंड को हटाना गलत है। इसके बाद नगर निगम की ओर से बताया गया कि ऑटो के परिचालन के लिए 2.5 एकड़ में स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। जीपीओ गोलंबर से लेकर प्लेटफार्म नंबर एक तक इसे तैयार किया जा रहा है। इस नए स्टैंड से ऑटो की सुविधा आराम से यात्रियों को मिलेगी।

हाई-टेक ऑटो स्टैंड पर एक साथ खड़े होंगे 1000 ऑटो रिक्शा

जीपीओ गोलंबर के दक्षिण मीठापुर रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज की तरफ से सब्जी मार्केट के पास से यह रास्ता मस्जिद के नजदीक से स्टेशन की तरफ जाता है और उसी रास्ते को चयनित करते हुए नया हाईटेक ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा। यहां 1000 से ज्यादा ऑटो एक साथ पार्क किये जा सकेंगे। इसके निर्माण के बाद आम जनों को स्टेशन से विभिन्न दिशाओं में जाने के लिए अब ऑटो तलाशने की आवश्यकता नहीं है, वह यहां से डायरेक्ट ऑटो की सुविधा ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक फुटओवर ब्रिज से दाहिनी और 100/100 फिट की जमीन ऑटो स्टैंड के लिए चिह्नित की गई है। जहां मॉडर्न टॉयलेट का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसके अलावा पटना नगर निगम द्वारा यहां टॉयलेट का भी निर्माण करवाया जा रहा है, जहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा स्टेशन के पास बकरी बाजार परिसर में मल्टी मॉडल हब भी तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Weather Report: अगले 2 दिनों तक बिहार में जमकर बरसेगा पानी, जाने अपने जिले के मौसम का हाल

बता दे की जी +2 भवन वाले इस हब में कुल 300 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था दी जाएगी। इसमें बस, ऑटो, ई-रिक्शा और रेंटल पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ इसमें ई-चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, खुदरा दुकान, एटीएम केंद्र, वेटिंग एरिया, टिकट घर और बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

Kavita Tiwari