आपके बच्चे को 12वीं पास होने पर मिलेंगे 32 लाख रुपए, इस स्कीम का ऐसे उठाएं लाभ

लगातार बढ़ रही महंगाई से हर कोई परेशान है। ऐसे में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हर कोई गंभीर है। अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उनके भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको उचित समय पर सही जगह निवेश करनी होगी। आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) की मदद से मोटी राशि पा सकते हैं।

Public Provident Fund For 12th pass Student

ये स्कीम आपके बच्चे के भविष्य को करेगी सुरक्षित

हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो। गार्जियन चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करें ताकि शादी-विवाह में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इन सब बातों को सोचते हुए माता-पिता शुरुआती दिनों से यही सेविंग करते हैं। अपने बच्चों के भविष्य बेहतर बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक में अच्छा रिटर्न (Post Office Best Return Scheme) वाला रुपए स्कीम में निवेश करते हैं। सभी की चाहत होती है कि एक छोटा सा अमाउंट के साथ मोटी रकम आए। हम आपको एक ऐसे ही स्कीम (Public Provident Fund Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Public Provident Fund For 12th pass Student

whatsapp channel

google news

 

क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंड? (What Is Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मदद से आप मोटी रकम वसूल सकते हैं। आपको इसके लिए 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों के नाम पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खुलवाना होगा और प्रत्येक महीने आपको फिक्स्ड रुपए जमा करने होंगे। जब बच्चे की उम्र 15 साल होगी तब उसके खाते में 32 लाख रुपए आएंगे।

बच्चे का खाता पब्लिक प्रोविडेंट फंड में खुलवाने के पश्चात प्रत्येक महीने आपको 10 हजार रुपए जमा करना होता है। बच्चा की उम्र जब 18 साल हो जाती है तब आपके खाते में मोटी राशि के रूप में 32 लाख 16 रुपए आएंगे। इस तरह से हर महीने निर्धारित रकम जमा करने के पश्चात आपको एक मोटी रकम मिलता है। इस मोटी रकम से आप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई कर सकते हैं, यहां शादी विवाह कर सकते हैं आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

Public Provident Fund For 12th pass Student

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए जरूरी कागजात? (Public Provident Fund Details)

बता दें कि आवश्यक कागजात के तौर पर आधार कार्ड/राशन कार्ड/वैलिड पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। अगर आपका बच्चा नाबालिग है तब आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खुलवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। खाता खोलने के दौरान न्यूनतम 500 रुपए या उससे ज्यादा कर चेक देना होता है। कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद जो बच्चे के नाम से पीपीएफ पासबुक जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 15 वर्ष के बाद तक 10 हजार डिपोजिट करने के बाद आपको 7.10 फायदा ब्याज के दर से रिटर्न मिलेगा। मैच्योर होने यानि 18 वर्ष पर आपके बच्चे को 32,16,241 रुपए मिलेंगे।

Share on