जबरदस्त खबर! अब साइबर फ्रॉड के लिए भी मिलेगा बीमा कवर, क्या है SBI का ‘साइबर वॉल्टएज’ प्लान?

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ ही अब साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं अब लोगों को इस मामले में जागरूक करने और उनको एक सुरक्षा फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने में बैंक भी अहम भूमिका निभा रहा है। बैंक अपने ग्राहकों के साथ होने वाले लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से अलर्ट की जानकारी दे रही है साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने साइबर वोल्टेज इंश्योरेंस प्लान (Cyber ​​Voltage Insurance Plan) की तैयारी की है। बैंक ने इस प्लान को लेकर साझा जानकारी में बताया कि अब वह ग्राहकों को साइबर खतरे और इसके आघात से सुरक्षा प्रदान करेगा।

Image Credit- Social Media

क्या है साइबर वॉल्टएज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई की जनरल इंश्योरेंस की प्रबंधक निर्देशक आनंद पेजावर ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि डिजिटल से जीवन जहां आसान हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनको कम करने के लिए एसबीआई जोनल साइबर वॉल्टएज प्लान लेकर आया है। इसके जरिए बैंक किफायती उत्पाद के जरिए इंटरनेट आधारित जोखिम, साइबर जोखिम को कम करने वाले वित्तीय नुकसान को कम कर के व्यक्तियों को वह उनकी मेहनत की कमाई को सुरक्षा प्रदान करेगा।

Image Credit- Social Media

साइबर वॉल्टएज में क्या चीजें होंगी कवर

एसबीआई बैंक द्वारा शुरू किए गए साइबर वोल्टेज प्लान में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को कवर किया जाएगा। इसमें लोगों को साइबर अपराध, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी और धोखाधड़ी व लेन-देन के कारण होने वाली परेशानी का समाधान मिलेगा। साथ ही बैंक यह अनधिकृत करेगा कि लेनदेन, पहचान की चोरी से होने वाली हानि, सोशल मीडिया, ट्रोलिंग, बदमाशी और पीछा करने सहित सभी मामलों में अपराधियों पर आपको ऑनलाइन कवर देगा।

Image Credit- Social Media

बता दे एसबीआई बैंक के इस प्लान में किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने या उनसे खुद का बचाव करने में खर्च हो गया कानूनी खर्च भी वाहन किया जाएगा। बैंक के मुताबिक आईटी विशेषज्ञ की सेवाओं का उपयोग करने के लिए उठाकर डाटा को रिस्टोर के लिए भुगतान राशि का कवर भी मिलेगा इसके साथ ही आपको अनहोनी की वजह से मानसिक आघात के इलाज में खर्च होने वाले मनो विशेषज्ञ का खर्च भी मिलेगा।

Kavita Tiwari