बिहार में ऑनलाइन होगी एंबुलेंस की बुकिंग, एक हजार एंबुलेंस खरीदने की कवायद शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ

बिहार (Bihar) में एंबुलेंस संचालन (Ambulance Service In Bihar) को लेकर पूरी व्यवस्था को बदला जा रहा है। अब रोगी व उनके स्वजन नई योजना के तहत कैब बुकिंग सर्विस के तर्ज पर ऑनलाइन ही एंबुलेंस की बुकिंग (Ambulances Online Booking In Bihar) कर सकेंगे। जबकि कॉल सेंटर के माध्यम से एंबुलेंस बुक करने की पुरानी व्यवस्था भी जारी रहेगी। ऑनलाइन एंबुलेंस बुक (Online Ambulance Booking) करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंड्राइड तथा आईओएस बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन (Health Department Android and iOS based mobile Application) विकसित करेगा।

Ambulances Online Booking In Bihar

ऑनलाउन बुक कर सकते हैं एंबुलेंस

बिहार सरकार इस व्यवस्था को पीपीपी मोड में संचालित करने हेतु एजेंसी की खोज में जुटी हुई है। बिहार में एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने के मकसद से राज्य सरकार द्वारा एक हजार एंबुलेंस और 39 शववाहन को खरीदा जा रहा है। इसे खरीदने के बाद बिहार में एंबुलेंस की टोटल संख्या 2029 हो जाएगी।

Ambulances Online Booking In Bihar

whatsapp channel

google news

 

वहीं, राजधानी पटना में एजेंसी कॉल सेंटर की स्थापना और यहीं से संचालन करेगी जो राज्य स्वास्थ्य समिति के करीब होगा। नया स्थापित इस कॉल सेंटर में कम से कम 100 सीट होगा। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने के बाद पूरे बिहार में मरीजों और उनके स्वजन को सुविधा होगी। राज्य में समय-समय पर एंबुलेंस की कमी का उजागर होते रहा है। अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने और स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था की पोल समय-समय पर खुलती रही है। अब सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से पूरे राज्य के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

Ambulances Online Booking In Bihar

बता दें कि बिहार में एंबुलेंस को लेकर खबरों का बाजार शुरू से ही गर्म रहा है। जब ना तब सरकार की कमियां उजागर होती रही है। कभी एंबुलेंस घोटाला तो कभी एंबुलेंस ना मिलने के चलते मरीजों की मौत होने की खबरें बिहार में सामान्य सी बात हो गई है। कोविड के समय तो एंबुलेंस की कमी साफ झलक रही थी। स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में था लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एक हजार एंबुलेंस की खरीदारी होने के बाद मरीजों को दर-दर नहीं भटकना होगा।

Share on