शनिवार का दिन पूर्णिया (Purnia) वासियों के लिए खास रहा। उद्योग के क्षेत्र में जिलों को एक बड़ी सौगात मिली है। सीएम नीतीश कुमार ने 105 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इथोनॉल प्लांट (CM Nitish Inaugurated Ethanol Plant) का लोकार्पण किया। सीएम ने पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के परोरा में इकाई का शुभारंभ किया। केंद्र और राज्य सरकार की इथोनॉल पॉलिसी बनने के बाद देश का पहला प्लांट पूर्णिया में बना है। इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 105 करोड़ की राशि खर्च कर इस प्लांट का निर्माण किया है। इस प्लांट से रोजाना 65000 लीटर इथोनॉल (Ethanol Plant Budget) का उत्पादन किया जा सकता है।
सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। शुभारंभ के मौके पर राज्य के उद्योग मामले के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, स्थानीय सांसद और विधायकों की मौजूदगी रहीं। उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने मौजूद मंत्रियों के साथ प्लांट के चारों तरफ घुमा और फिर पौधारोपण किया।
बता दें कि यह इथोनॉल प्लांट पूर्णिया जिले के मक्का किसानों के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। एनिमल फीड बनाने के लिए इस प्लांट में पोषक तत्व से परिपूर्ण कच्चे माल की जरूरत पड़ती है इसे बायोप्रोडक्ट के रूप में उत्पादित किया जाएगा। डेढ़ सौ चावल और मक्के की जरूरत रोजाना इस प्लांट को पड़ेगी। मक्का किसानों को सप्लाई करने के लिए स्थाई रूप से एक जगह उपलब्ध हो जाएगा।
मालूम हो कि इथोनॉल प्लांट बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच एथेनॉल नीति 2021 बना है। बिहार के पूर्णिया में पहला प्लांट बनकर तैयार हुआ है। राज्य के दूसरे जिलों में भी प्लांट बनाने का काम चल रहा है। प्लांट बनाने का काम वर्ष 2020 में ही प्रारंभ करना था लेकिन कार्य बाधित रहा कोरोना के कारण।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024