airport in bihar: उत्तर बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। सालों से बंद पड़ा रक्सौल एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। दरभंगा में एयरपोर्ट(Darbhanga Airport)शुरू हो जाने के बाद अब उम्मीद है कि रक्सौल एयरपोर्ट (new airport in bihar)भी शुरू हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा रक्सौल एयरपोर्ट(Raxaul Airport) शुरू करने के लिए कई ठोस पहल किए जा रहे हैं। पूर्वी चंपारण के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शीर्षत कपिल अशोक ने हवाई अड्डा शुरू करने के संबंध में प्रदेश की सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। जिला अधिकारी की रिपोर्ट भेजे जाने के बाद एयरपोर्ट को प्राथमिकता के बेस्ट पर सरकार जल्द शुरू कर सकती है।
उस समय था देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा
बताते चलें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा साल 1962 में रक्सौल एयरपोर्ट की स्थापना की गई। इंडिया नेपाल बॉर्डर पर स्थिति यह एयरपोर्ट फुल 213 एकड़ भूखंड में था। उस समय आर्मी और एयर फोर्स के मध्य सिंह लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट का उपयोग हो रहा था। भारत और नेपाल सीमा के बीच स्थित रक्सौल एयरपोर्ट ऐतिहासिक पहचान रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश के प्रधानमंत्री के सुझाव पर इसका निर्माण हुआ था। रक्सौल एयरपोर्ट का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन गया था।
जल्द एयरपोर्ट शुरू हो सकता है
साल 1968 में हवाई सेवा तो शुरू हुई लेकिन दो साल बाद ही यानी 1970 में ही बंद हो गया। अब एयरपोर्ट शुरू करने की दिशा में तैयारी काफी तेज दिख रही है। रक्सौल एयरपोर्ट शुरू करने के लिए लंबे समय से स्थानीय और जिले के लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी। एविएशन मिनिस्ट्री को जिला प्रशासन ने गुहार भी लगाया था। फिर सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा। अब इस संदर्भ में डीएम ने रिपोर्ट दी है। डीएम ने कई अफसरों को खत भी लिखा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द एयरपोर्ट शुरू हो सकता है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023