Net क्लीयर कर चुके अभ्यार्थियों के लिए बिहार सरकार ने खोला खजाना, खबर सुन झूम उठेंगे आप

scholarship for net qualified phd students in bihar 2022: बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा विश्वविद्यालयों में रिसर्च कार्यों एवं रिसर्च (Ph.d Student) की पढ़ाई को बढ़ावा देने के मद्देनजर पीएचडी करने वाले छात्रों को हर माह 10,000 रुपए की फेलोशिप देने की तैयारी की जा रही है। बता दे यह फेलोशिप उन अभ्यार्थियों को दी जाएगी, जिन्हें यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से फेलोशिप (Government Gave fellowship To Ph.d Student) नहीं मिली है। फेलोशिप का लाभ उठाने के लिए पीएचडी में पंजीयन कराने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय की टीम प्राप्त आवेदनों की जांच कर सत्यापन के बाद फेलोशिप की राशि शोधार्थियों को मुहैया कराएगी।

किन शोधार्थियों को फैलोशिप दे रही बिहार सरकार

शिक्षा विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक डॉक्टरल फेलोशिप के नाम से एक प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है, जिसमें फेलोशिप देने के लिए मानदंड भी निर्धारित किया जा सकता है। बता दे फेलोशिप नेट परीक्षा पास करने वाले बिहार के शोधार्थियों को दी जाएगी, जिन्हें यूजीसी की ओर से फेलोशिप के तौर पर कोई राशी नहीं दी जाती है।

बिहार के विश्वविद्यालयों में नामांकित हो सकता है शोध प्रस्ताव

पीएचडी के लिए पंजीकृत कराने वाले शोधार्थियों के सामने इस दौरान सरकार की ओर से एक शर्त भी रखी गई है कि उनकी पीएचडी का शोध प्रस्ताव बिहार के विश्वविद्यालयों में नामांकित होना चाहिए। साथ ही 3 साल तक चयनित शोधार्थी को ही प्रतिमाह फेलोशिप की राशि मुहैया कराई जाएगी।

हर साल 2000 शोधार्थी एचडी में करते हैं पंजीयन

सरकार द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य के विश्वविद्यालयों में हर साल करीब दो हजार से ज्यादा शोधार्थी पीएचडी के लिए पंजीयन कराते हैं, जिनमें औसतन 658 महिला शोधार्थी शामिल होती है। इनमें से अधिसंख्य शोधार्थियों को यूजीसी की फेलोशिप नहीं दी जाती है। प्रारंभ में शिक्षा विभाग फेलोशिप का दायरा सीमित रखने पर विचार कर रहा है, जिसके तहत शोध के विषय और महत्वता के आधार पर भी निर्धारित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग (Education Department Of Bihar) के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में छात्रों को फेलोशिप देने के संबंध में निर्देश भी दिए गए थे। हालांकि सरकार ने इस दौरान अपना रुख साफ करते हुए पहले ही कह दिया है कि यह फेलोशिप राशि सिर्फ उन्हीं छात्रों को दी जाएगी, जिन्हें यूसीजी से फेलोशिप नहीं मिलती है।

Kavita Tiwari