International Flights: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, सस्ता होगा विमान का किराया

विदेश जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है और ऐसा इसलिए क्योकि अंतरराष्ट्रीय विमानों (International Flights) से यात्रा करना अब पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)  ने अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन कर रही डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से एविएशन टर्मिनल फ्यूल की खरीदारी पर 11% बेसिक एक्साइज ड्यूटी (Basic Excise Duty) से मुक्त कर दिया है। यानी कि अब एटीएफ पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। मंत्रालय ने इस बावत जानकारी साझा कर बताया है कि घरेलू विमानों को अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन के लिए एटीएफ पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं देनी होगी। मालूम हो कि सरकार का यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से ही प्रभावी हो गया है।

1 जुलाई से लागू होंगे छूट के नियम

मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने पिछले 1 जुलाई को विमान ईंधन के एक्सपोर्ट पर प्रति लीटर 6 रुपए की दर से एक्स्ट्रा एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया था। उसके बाद यह कहा जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन कर रहे डोमेस्टिक एयरलाइंस पर भी तय शुल्क लागू होगा।

वहीं सरकार के इस ऐलान के बाद एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़े लोग खुश हैं। अभिषेक जैन (टैक्स पार्टनर, केपीएमजी) ने कहा कि विदेश जाने वाली फ्लाइट्स के विमान ईंधन पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी लागू होने से राहत दी है। सरकार का यह फैसला एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए स्वागत योग्य पहल है।

हालांकि इस फैसले पर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सुझाव दिया था कि एटीएफ के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी लग जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस पर 11 प्रतिशत के हिसाब से बेसिक एक्साइज ड्यूटी का भुगतान करना होगा। मगर वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए डोमेस्टिक एयरलाइंस पर सरकार का एक्साइज ड्यूटी प्रभावी नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम विदेशी एयरलाइंस को दिए जाने वाले टैक्स में मिलने वाली छूट के अनुसार होगा।