बिहार में घर बनवा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, तेजी से गिरे सरिया-सीमेट के भाव, जाने आज का रेट?

Sariya Cement ka Rate: अगर आप भी बिहार में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। दरअसल पिछले 3 हफ्तों में सरिया के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे कि इन तीन हफ्तों में सीमेंट के दाम में ₹500 प्रति क्विंटल के हिसाब से गिरावट हुई है। ऐसी में जो लोग अपना घर बनाना चाहते है यह उनका लिये अच्छा मौका है। बता दे सिर्फ सरिया के दाम में ही नहीं, बल्कि सीमेंट सहित कंस्ट्रक्शन के अन्य दूसरे सामानों में भी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आइए हम आपको मकान निर्माण में आने वाली खर्च की गिरावट का पूरा ब्यौरा डिटेल में बताते हैं।

Sariya Cement Rate Today

सस्ता हुआ सरिया

कारोबारियों की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक अभी सरिया और सीमेंट के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मार्च महीने के बाद इसकी कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले महीने तक गैर ब्रांडेड सरिये की कीमत ₹6500 प्रति कुंटल थी, जबकि अब यह कीमत ₹500 नीचे गिरकर ₹6000 प्रति क्विंटल रह गई है। वही जुलाई में एक बार फिर से इसकी कीमतों के ऊपर चढ़ने की संभावनाएं भी जताई गई है।

Sariya Cement Rate Today

सीमेंट की कीमत में भी आई गिरावट

सरिये के साथ-साथ सीमेंट की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान राहत वाली बात यह है कि सीमेंट की कीमत ₹10 प्रति बोरी कम हुई है। जो सीमेंट की बोरी पिछले हफ्ते ₹350 की थी, वह अब ₹340 की मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि मार्च महीने के अंत तक भवन निर्माण का काम कम हो जाता है। खासकर सरकारी प्रोजेक्ट का काम… इस कारण मांग कब हो जाती है और कंपनी सीमेंट की कीमतों में कटौती कर देती है, लेकिन मार्च महीने के खत्म होने के बाद एक बार फिर से इनके दाम बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अगर आप घर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सस्ता सीमेंट सरिया खरीदने का सबसे अच्छा मौका है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।