बिहार में पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग करने वाला नहीं रहेगा बेरोजगार, छात्रों को मिल रहा है शानदार केंपस प्लेसमेंट

बिहार (Bihar) के अलग-अलग सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों (Employment For polytechnic or engineering in Bihar) में टोटल 5504 विद्यार्थियों को कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में नौकरी (Job Offer For polytechnic or engineering Student) के लिए पेशकश की है। पिछले साल के मुकाबले कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जिन लोगों को नौकरी का ऑफर (Job Offer In Bihar) मिला है, उनमें से इंजीनियरिंग के 1950 छात्र है जबकि अलग-अलग सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 3554 छात्र हैं। यह वैसे छात्र हैं जो इस साल पास हुए हैं या लास्ट ईयर में है।

Employment For polytechnic or engineering in Bihar

1240 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

बता दें कि पिछले वर्ष कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से 1240 छात्रों को जॉब ऑफर मिला था जिसमें से 821 पॉलिटेक्निक कॉलेज के जबकि 419 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। वहीं कैंपस सेलेक्शन के जरिए 2018-19 में टोटल 308 पॉलिटेक्निक छात्रों और 149 इंजीनियरिंग छात्रों को नौकरी मिली। जबकि 2019-20 में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 513 छात्रों और इंजीनियरिंग कॉलेजों के 428 छात्रों को जॉब मिली थी।

Employment For polytechnic or engineering in Bihar

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस सफलता के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है और कॉलेज के साथ ही छात्रों को प्लेसमेंट में सहयोग करने के लिए विभाग के लोगों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है। विभाग के सचिव लोकेश कुमार कहते हैं कि एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को मैक्सिमम 30 लाख रूपए का जॉब ऑफर मिला है। 96 छात्रों को 10 लाख रुपए का सालाना पैकेज BYJU’S ने दिया है। जबकि, इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एवरेज 3.5 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला था।

whatsapp channel

google news

 

Employment For polytechnic or engineering in Bihar

पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को अधिकतम 4.8 रुपए का पैकेज ऑफर किया गया। लोकेश कुमार सिंह बताते हैं कि तीन तरीके से छात्रों का कैंपस सिलेक्शन किया जाता है। विभागीय स्तर पर पूल केंपस प्लेसमेंट, नियोक्ता संगठन के द्वारा ऑफ केंपस प्लेसमेंट ड्राइव और किसी स्पेशल कॉलेज के लिए केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दरभंगा और भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का केंपस सिलेक्शन हुआ है।

Share on