BIhar Teacher Salary: बिहार सरकार की ओर से राज्य के करीब 81,000 सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब इन शिक्षकों और कर्मचारियों को अपनी सैलरी भुगतान के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने राज्य के 28 जिलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान के मद्देनजर उनके खाते भारतीय स्टेट बैंक में खुलवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दे ये आदेश सभी जिलों को दिए गए हैं। हालांकि 10 जिलों के शिक्षकों के बैंक खाते पहले से ही एसबीआई में मौजूद है। वहीं जिन शिक्षकों के खाते बैंक में नहीं है उन्हें वेतन भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
शिक्षकों-कर्मियों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला
सरकार के इस फैसले के मद्देनजर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अररिया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, पूर्णिया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, सीतामढ़ी और सारण जिले के शिक्षकों के खाते पहले से ही एसबीआई बैंक में मौजूद है, जहां उन्हें उनका वेतन निर्धारित अवधि पर मिल जाता है। एसबीआई के अतिरिक्त अन्य बैंकों द्वारा वेतन भुगतान में देरी से अन्य जिले के कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ता है। यह फैसला इसी परेशानी को देखते हुए लिया गया है, जिसके तहत जिला स्तर पर शिक्षकों के खाते एक ही बैंक एसबीआई में संचालित किए जाएंगे।
सरकार की ओर से जारी इस निर्देश में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस मामले में आदेश दिए गए हैं कि शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी खाते को बंद कर बैंक से क्लोजर सर्टिफिकेट हासिल करें और उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जाए, जिसके बाद जिला मुख्यालय में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में उसी नाम से नए खाते को खुलवाया जा सके और उसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजना जरूरी है।
इन जिलों में खोले जाएंगे शिक्षकों के नए खाते
सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग को शिक्षकों के वेतन भुगतान में मिलने वाले देरी के मामले खत्म हो जाएंगे। इस कड़ी में बिहार के भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा, गया, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पटना, रोहतास, सहरसा, सिवान, सुपौल, वैशाली समस्तीपुर, शेखपुरा और शिवहर के शिक्षकों के नए खाते खोले जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024