बिहार के किसानों को सरकार की सौगात, विशेष अभियान के तहत दिया जा रहा है केसीसी, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

बिहार (Bihar) के किसान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक और सौगात दी है। प्रदेश के किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) से लाभान्वित हो रहे हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” नाम से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिहार के 50 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिया जाएगा। रविवार को राज्य के ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बुलाकर किसानों के बीच केसीसी का आवेदन पत्र बांटा गया। यह अभियान एक मई तक चलेगा।

kisan credit card

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान की शुरूआत

कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 88 लाख किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसमें लगभग 39 लाख किसानों के पास केसीसी है। बाकी 49 लाख से अधिक किसानों के साथ मत्स्य पालन, डेयरी, सुअर पालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन में पशुपालन से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की योजना है।

kisan credit card

इस अभियान के तहत ग्राम सभाएं बुला कर जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के प्रबंधक, ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और सरपंच खेतीहरों को जागरूक करेंगे। इस अभियान में स्वयं सहायता समूह और जीविका दीदी की भी मदद ली जा रही है। बता दें की देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के तहत किसानों को इस योजना की सौगात दे रही है।

kisan credit card

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है। बैंक के अधिकारी ग्राम सभा की बैठकों में किसानों को एक प्रति का आवेदन पत्र दे रहे हैं। किसानों को उसे भरकर बैंक अधिकारी को देना है। बता दें कि पहली बार केसीसी बनने वाले किसान को केवल 4 प्रतिशत ब्याज के दर पर कृषि के लिए 50 हजार तक का कर्ज दिया जाएगा। पहले से लाभान्वित हो रहे किसानों को इस स्कीम में अधिकतम तीन लाख तक सीमा बढ़ाई जाएगी। समय पर उधार चुकता करने वाले खेतीहरों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।