बिहार (Bihar) के किसान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक और सौगात दी है। प्रदेश के किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) से लाभान्वित हो रहे हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” नाम से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिहार के 50 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिया जाएगा। रविवार को राज्य के ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बुलाकर किसानों के बीच केसीसी का आवेदन पत्र बांटा गया। यह अभियान एक मई तक चलेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान की शुरूआत
कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 88 लाख किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसमें लगभग 39 लाख किसानों के पास केसीसी है। बाकी 49 लाख से अधिक किसानों के साथ मत्स्य पालन, डेयरी, सुअर पालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन में पशुपालन से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की योजना है।
इस अभियान के तहत ग्राम सभाएं बुला कर जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के प्रबंधक, ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और सरपंच खेतीहरों को जागरूक करेंगे। इस अभियान में स्वयं सहायता समूह और जीविका दीदी की भी मदद ली जा रही है। बता दें की देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के तहत किसानों को इस योजना की सौगात दे रही है।
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है। बैंक के अधिकारी ग्राम सभा की बैठकों में किसानों को एक प्रति का आवेदन पत्र दे रहे हैं। किसानों को उसे भरकर बैंक अधिकारी को देना है। बता दें कि पहली बार केसीसी बनने वाले किसान को केवल 4 प्रतिशत ब्याज के दर पर कृषि के लिए 50 हजार तक का कर्ज दिया जाएगा। पहले से लाभान्वित हो रहे किसानों को इस स्कीम में अधिकतम तीन लाख तक सीमा बढ़ाई जाएगी। समय पर उधार चुकता करने वाले खेतीहरों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता है।