Electric bus on Electric highway: देश के तमाम हिस्सों में सड़कों पर इन दिनों इलेक्ट्रिक बसे दौड़ती नजर आती है। इन इलेक्ट्रिक बसों के जरिए सफर करना अब पहले से ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक हो गया है। वही क्या आप जानते हैं कि अब जल्द ही आपको कुछ ई-बसों में हवाई जहाज जैसा अनुभव भी मिलने वाला है। खास बात यह है कि इन इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने के दौरान आप हवाई जहाज जैसे खानपान का भी आनंद उठा पाएंगे। हालांकि बता दे कि ये बसे सिर्फ कुछ रूटों पर ही चलाई जाएंगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय लोगों को सड़क पर बसों से सफर करने के दौरान हवाई जहाज जैसी सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है। इस मामले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इससे जुड़ी जानकारी साझा की है।
जल्द तैयार होगा भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे
गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक हिस्से को ई-हाईवे के रूप में तैयार किया जा रहा है। जहां ट्रक और बसें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। इस हाईवे पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी चल रही है। नितिन गडकरी द्वारा इस हाईवे को लेकर साझा जानकारी में बताया गया कि 2 से 3 बसों को आपस में जोड़कर इस हाईवे पर चलाया जाएगा। बसों में सफर के दौरान खाना-पीना भी किया जाएगा। हाईवे पर चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों (electric bus on electric highway) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चलने के दौरान आवाज नहीं करती है। ऐसे में आपके लिए इन बसों में सफर करना आनंदमय और सुविधाजनक होगा।
कहां से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे (Electric highway)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा, गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होकर मेवात, जयपुर, कोटा, भोपाल, अहमदाबाद से होते हुए मुंबई जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जाने में इस हाइवे के जरिए अब आपकों 20 घंटे के बजाय सिर्फ 12 घंटे ही लगेंगे। इस तरह इस एक्सप्रेस-वे से लोग अपने निजी वाहन के जरिए भी आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे ना केवल उनका समय बचेगा, बल्कि साथ ही लोगों की ट्रेन और फ्लाइट पर निर्भरता भी लगभग खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- चार्जिंग के झंझट से छुटकारा! देश में बनेगा इलेक्ट्रिक हाइवे, डाइरेक्ट इलेक्ट्रिक से चलेगी गाडियाँ
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024