Gadar 2 के बाद सनी देओल करने जा रहे बॉर्डर 2 में काम, जाने कौन-कौन करेगा बॉर्डर 2 फिल्म में काम

Sunny Deol Border 2 Film: 22 सालों बाद रिलीज हुई अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल इस समय सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक हर जगह छाए हुए हैं। 8 दिनों में इस फिल्म में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। जिस रफ्तार से ग़दर 2 फिल्म आगे बढ़ रही है यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही घरेलू बाजार में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

ऐसे में कम बजट के साथ तैयार हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट है। गदर 2 की हिस्टोरिक सक्सेस को देखते हुए सनी देओल के कैरियर को जबरदस्त उड़ान मिली है। सूत्रों की माने तो गदर 2 के बाद अब सनी देओल जल्द ही बॉर्डर फिल्म के सीक्वल बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।

इंडियन आर्मी की थीम पर बनेगी बॉर्डर 2

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल बॉर्डर 2 की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी साल 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर आधारित हो सकती है। फिल्म के प्रोडक्शन की तैयारी जेपी दत्ता और निधि दत्ता संभालने वाले हैं। फिल्म के लिए टॉप स्टूडियो संग कोलैबोरेशन की तैयारी चल रही है। फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की माने तो यह फिल्म इंडियन आर्मी पर आधारित होगी। जल्द ही बॉर्डर 2 कहानी पर भी काम शुरू हो जाएगा।

बॉर्डर 2 फिल्म में कौन-कौन नजर आएगा?

बात बॉर्डर 2 फिल्म की कास्ट टीम की करें तो बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉर्डर 2 पूरी तरह से एक्शन ओरिएंटेड फिल्म हो सकती है। इस फिल्म में पुरानी और नई कास्ट का कोलैबोरेशन देखने को मिल सकता है। इस दौरान फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ कुछ पुराने एक्टर भी नजर आ सकते हैं। तो वहीं नए चेहरों को लेकर फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही सब क्लियर होगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bhaiya Ji Trailer : नए अवतार में धमाल मचाने आए मनोज बाजपेई, भैया जी का ट्रेलर हुआ आउट

मालूम हो कि साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म को इमोशन, ड्रामा, परफॉर्मेंस और देशभक्ति से भरपूर बनाया गया था। इस फिल्म का डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था। इस फिल्म के लिए जेपी दत्ता को बेसट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

Share on