बढ़ती महंगाई से आम जनता को निजात दिलाने के प्रयासों में जुटी सरकार की कोशिशों के बाद अब खाने के तेल की कीमत में भारी कटौती (Edible Oil Price Cut) हुई है। बता दे पिछले दिनों भी तेल की कीमतों में काफी बार कटौती की गई थी। वहीं अब एक बार फिर से फार्च्यून ब्रांड (Fortune Brand Oil) की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmer) ने भी तेल की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हो रहे तेल के दामों के बाद लिया है। मालूम हो कि कंपनी की ओर से खाद्य तेल की कीमतों में ₹30 प्रति लीटर तक की कटौती की घोषणा कर दी गई है।
सस्ता हुआ खाद्य तेल
जानकारी के मुताबिक फार्च्यून ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकने वाले सोयाबीन तेल के दामों में भी कटौती की गई है। नई कीमत वाली खेप बाजार में जल्दी पहुंच जाएगी। बता दें इससे पहले धारा ब्रांड ने भी तेल की कीमतों में भारी कटौती की थी। इसके अलावा मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्राइस ऑयल के दामों में ₹14 की कटौती की थी।
मंत्रालय की बैठक के बाद लिया फैसला
गौरतलब है कि खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमत पर 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी। इस बैठक के दौरान सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद कंपनियों में खाद्य तेलों की कीमतों में कटौती का फैसला किया।
कितना सस्ता हुआ खाद्य तेल?
वहीं इस बैठक के बाद कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दामों में वैश्विक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेलों के दामों में कमी को लाभ लोगो तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडानी विल्मर ने खाद्य तेलों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे। बता दें पिछले महीने 195 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला फॉर्चून सोयाबीन तेल आज ₹165 प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा सरसों का खुद का तेल भी 195 रुपए प्रति लीटर से घटकर ₹190 प्रति लीटर हो गया है।