Vande Bharat Express Train In Bihar: बदलते बिहार की तस्वीर में जल्द ही 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम भी जुड़ने वाला है। गौरतलब है कि इस साल के अंदर बिहार को 3 मई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इसकी शुरुआत अप्रैल से हो जाएगी। बता दें इस साल के बजट में पटना से हावड़ा और पटना से रांची रूट पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दौड़ाने की घोषणा की गई है। साथ ही बताया गया है कि वाराणसी से हावड़ा के बीच भी जल्द एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती नजर आएगी, जो बिहार के गया से होकर जाएगी। इस साल में बिहार को 3 मई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।
बिहार को मिलेगी वंदे भारत की सौगात
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल की राजधानी तक का सफर आसान हो जाएगा। पटना से हावड़ा रूट पर एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा दूसरी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलाई जाएगी। खास बात यह है कि इन ट्रेनों से सफर का समय लगभग आधा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में पटना से रांची का सफर जनशताब्दी ट्रेन से तय करने में 8 घंटे का समय लगता है, जो कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 4 घंटे का रह जाएगा।
इसके अलावा तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलेगी, जो बिहार से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन गया और आसपास के लोगों को पश्चिम बंगाल तक जाने की सहूलियत प्रदान करेगी। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि इन तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से एक ट्रेन अप्रैल में रूट पर दौड़ती नजर आने वाली है।
बिहार में विषय की नई रेलवे लाइनें
केंद्रीय बजट 2023-24 में बिहार में नई रेलवे लाइन को बिछाने का प्रस्ताव भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक गया-बोधगया-चतरा, गया-नातेसर, गया-डेल्टागंज वाया रफीगंज, नातेसर-इस्लामपुर, राजगीर-हिसुआ-बिहटा, औरंगाबाद वाया अनुग्रह नारायण रोड, अररिया-फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-शेखपुरा, कोडरमा-तिलैया-हाजीपुर-सुगौली वाया वैशाली, अररिया-सुपौल, छपरा-मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों के बीच नई रेलवे लाइन भी बिछाई जाएंगी। केंद्रीय बजट में इन नई रेलवे लाइनों के लिए 238 करोड रुपए के बजट का प्रस्ताव दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024