Gold Vs Personal Loan: लाइफ में कब पैसे की जरूरत पड़ जाए यह कोई नहीं जानता है क्योंकि कभी भी परेशानी बता कर नहीं आती और इन परेशानी में कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी उससे भी लोग अनजान रहते हैं। ऐसे समय में लोन हमारी काफी मदद करता है। देश के सभी बैंक के साथ कई वित्त संस्थाएं हमें लोन प्रदान करते हैं। वैसे तो लोन कई तरह के होते हैं परंतु आज हम पर्सनल लोन और गोल्ड लोन के बारे में डिटेल से जानेंगे।
लोन मे क्रेडिट स्कोर का क्या रोल होता है
गौरतलब है कि कोई भी बैंक आपको लोन तभी ही देगी जब आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा हो। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं रहेगा तो या तो आपको लोन नहीं मिलेगा या फिर लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देनी पड़ेगी। अगर आपने पहले भी कोई लोन लिया है तो इस लोन के हिस्ट्री के आधार पर ही यह क्रेडिट स्कोर बनता है।
गोल्ड लोन क्या होता है
अगर आप बैंक में पर्सनल लोन के बारे में लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गोल्ड लोन भी ले सकते हैं। यह आज के समय में काफी बेहतर ऑप्शन माना जाता है। यह लोन पर्सनल की तुलना में सस्ता होता है क्योंकि इसमें आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है। आइए इन दोनों लोन की तुलना कर जानते हैं कि कौन सा बेहतर होता है।
गोल्ड लोन और पर्सनल लोन कौन बेस्ट है (Gold Vs Personal Loan)
कई लोग गोल्ड लोन को अच्छा बताते हैं तो कोई पर्सनल लोग को बेहतर मानता है। ऐसे देखा जाए तो पर्सनल लोन लेने में आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है, वही गोल्ड लोन लेने में आपको अपनी सोने का आभूषण गिरवी देना होता है। पर यह बात भी गौर करेंगे कि पर्सनल लोन में भले ही आपको कोई चीज गिरवी नहीं रखने हो पर इसके लिए आपको ढेर सारे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। आपको पर्सनल लोन लेने में इनकम सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट जैसे कई तरह के डॉक्यूमेंट देना होता है।
गोल्ड लोन में इस तरह के झंझट नहीं होते हैं। पर्सनल लोन में आपको कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है। जब आप पर्सनल लोन लेंगे तो बैंक वाले इनकम वेरिफिकेशन करते हैं। इसके अलावा पर्सनल लोन में आपसे प्रोसेसिंग फीस भी लिया जाता है। हर बैंक का प्रोसेसिंग फीस अलग होता है। बैंक के द्वारा 0.5% से लेकर 1% तक प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। गोल्ड लोन में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट को प्रूफ के तौर पर जमा नहीं करना होता है और ना ही इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस लगती है।
एक नजर मे देखें गोल्ड लोन और पर्सनल लोन की तुलना (Gold Vs Personal Loan)
- गोल्ड लोन मिलने मे कम समय लगता है। वहीं, पर्सनल लोन मिलने में काफी ज्यादा समय लग जाता है।
- गोल्ड लोन, पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता भी होता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब भी है तब भी आपको ये लोन मिलने में कोई झंझट होगा ।
- इस लोन को आप ईएमआई या फिर एकल समय के बाद एकमुश्त चुका सकते हैं। इसके अलावा बैंक आपसे इस लोन पर मासिक ब्याज लेता है।
- 1.5 करोड़ रुपये तक आप गोल्ड लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Home Loan लेने जा रहे है? तो जान लिजिये कितने तरह के होते हैं होम लोन, कौन सा आपके लिए कितना फायदेमंद
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024