Gold-Silver Price: धनतेरस पर धड़ाम से गिरे सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले चेक करें नया रेट

Gold-Silver Price Today: 22 अक्टूबर को देशभर के हर हिस्से में धनतेरस का त्यौहार (Gold Rate On Dhanteras) मनाया जा रहा है। हिंदू संस्कृति के अनुसार इस दिन सोने चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है। ऐसे में बिहार के सर्फरा बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी गई है। आज बिहार में 24 कैरेट सोना 52,000 रुपए, 22 कैरेट सोना 46,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से मिल रहा है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह धनतेरस का त्यौहार आपके लिए काफी शुभ मौका है।

सोने के साथ चांदी के भी गिरे दाम

वही बात अगर चांदी के दाम की करें तो बता दे कि आज चांदी के दामों में भी भारी गिरावट देखी गई है। आज बिहार में चांदी 56,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है। हालांकि इस दौरान यह भी बता दें कि राज्य के अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दामों में कुछ हद तक अंतर भी नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जेवर पर सोने-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्जेस भी लगते हैं, जो कि हर जगह के सुनार द्वारा अलग-अलग लिए जाते हैं।

सोना चांदी की खरीद के समय किन बातों का रखें ध्यान

  • सोना चांदी खरीदते समय कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने के जेवर नहीं बन सकते, क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है।
  • आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का गोल्ड ही इस्तेमाल किया जाता है।
  • ग्राहकों को सोना खरीदते समय गुणवत्ता का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें, वरना उन्हें नुकसान हो सकता है.
  • बता दे सभी कैरेट के सोने पर उनका हॉलमार्क नंबर अलग होता है।
  • हॉलमार्क सोने पर सरकारी गारंटी भी मिलती है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स हॉलमार्क के निशान से आपके सोने की शुद्धता काफी पता चलता है।

बिहार में क्या है सोने-चांदी के आज दाम

पटना

  • 24 कैरेट सोना 52,000 रुपए दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 46,800 रुपए दस ग्राम
  • चांदी 56,500 रुपए किलो

मुजफ्फरपुर

  • 24 कैरेट सोना- 52,000 रुपए दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना- 49,400 रुपए दस ग्राम
  • चांदी- 60,000 रुपए किलो

दरभंगा

  • 24 कैरेट सोना- 51,500 रुपए दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना- 46,600 रुपए दस ग्राम
  • चांदी- 57,000 रुपए किलो

भागलपुर

  • 24 कैरेट सोना- 50,500 रुपए दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना- 47,800 रुपए दस ग्राम
  • चांदी- 57,000 रुपए दस ग्राम
Kavita Tiwari