Gold And Silver Price On This Diwali: दिवाली और धनतेरस के मौके पर भारी तादाद में लोग सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं। भारतीय संस्कृति के मुताबिक दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली और धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान ले कि देश के कई राज्य में सोने चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Rate Today) में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में गिरावट के साथ सोना 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 56,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है।
बता दें कि फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5700 रुपए और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से 24000 रुपए सस्ती मिल रही है। ऐसे में यह दिवाली और धनतेरस आपके पास सोना चांदी खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है।
सस्ता हुआ सोना
इस कड़ी में सोमवार को सामने आए सोने के दाम में 8 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट दर्ज की गई। इसी की साथ सोना 50,430 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले कारोबारी दिन में शुक्रवार को सोना 431 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50,438 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वही बात चांदी के दामों की करें तो बता दें कि चांदी 399 रुपए की गिरावट के साथ 55693 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई है, जबकि बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1044 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 56,042 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
बता दे फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट के साथ करीब ₹5770 प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता मिल रहा है। सोने की कीमत अगस्त 2020 में अपने ऑल टाइम रेट को क्रॉस किया था। इस दौरान सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रही थी। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर पर करीबन 24,337 रुपए प्रति 10 किलोग्राम की दर से सस्ती मिल रही थी। चांदी का अब तक का हाईएस्ट रेट 79,980 रुपए रहा है।