Gold-Silver Price Today: गिरावट के बाद फिर उछले सोना-चांदी के दाम, तेजी से बढ़ी डिमांड

Gold-Silver Rate Today: भारतीय सर्फरा बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन यानी शुक्रवार 4 नवंबर को एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला। बात लेटेस्ट रेट के आधार पर करें तो बता दे कि 999 प्रायोरिटी वाला 10 ग्राम सोना इस समय 50,000 रुपए के आंकड़े के पार पहुंच गया है, तो वहीं दूसरी और 999 प्रायोरिटी वाली चांदी की कीमत भी 57,000 रुपए के आंकड़े को पार कर हाईएस्ट रेट पर पहुंच गई है।

मंहगा हुआ सोना

सोने और चांदी के आज के ताजा भाव की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट http://ibjarates.com द्वारा साझा की गई है, जिसके मुताबिक 4 नवंबर कि सुबह 999 प्योरिटी 10 ग्राम सोना 50,513 रुपए का हो गया है। वही 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम उछाल के बाद 50,311 रुपए पर पहुंच गए हैं। ऐसे में बात 916 शुद्धता वाले सोने की की जाए, तो बता दें कि आज यह सोना 46,270 रुपए का मिल रहा है।

चांदी के दाम में भी आया उछाल

इसके अलावा बात 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम की करे तो बता दें कि 4 नवंबर को यह मार्केट में 37,885 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से मिल रहा है। वही 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 29,550 रुपए के भाव से मिल रहा है। ऐसे में बात चांदी के भाव की करें तो बता दे कि आज 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी आपको 58610 रुपए के भाव से मिल रही है।

सोने चांदी के दाम में बीते कुछ घंटों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज सुबह के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने में ₹399 का उछाल आया है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने में ₹398 का इसके अलावा 916 प्योरिटी वाला सोना 336, 750 प्योरिटी वाला सोना ₹299 महंगा हुआ है। चांदी के दामों में भी 1561 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

whatsapp channel

google news

 

कौन सा सोना होता है सबसे शुद्ध

बता दे कि 24 कैरेट गोल्ड को सबसे प्योर गोल्ड माना जाता है। इसमें किसी भी प्रकार की दूसरी धातु को मिक्स नहीं किया जाता। यही वजह है कि इसे 99.9% शुद्धता के पैमाने का गोल्ड कहा जाता है। इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड को भी शुद्ध माना जाता है। इसमें 91.7% प्योर गोल्ड होता है। इसके अलावा मार्केट में मिलने वाले सभी गोल्ड में दूसरी धातुओं को मिक्स किया जाता है ,जिससे उनकी प्योरिटी का आकड़ा कम हो जाता है।

Share on