Gold-silver Price Today: सस्ता हुआ सोना और चांदी, 10 ग्राम पर होगा जबरदस्त फायदा; जाने आज क्या है सोने का रेट

Gold-Silver Price Today: त्यौहार और शादी का सीजन खत्म हो गया है। ऐसे में सोने और चांदी के दाम नीचे गिर रहे हैं। अगर आप सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह मौका सबसे बेस्ट है। बता दे मौजूदा समय में सोने के दाम 60 हजार रुपए से नीचे चल रहे हैं। तो वहीं चांदी 72 हजार रुपए पर लुढ़क गई है। ऐसे में आइए हम आपको सोने-चांदी के ताजा भाव के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि इस नए दाम के साथ आपको कितने रुपए का मुनाफा हो रहा है।

तेजी से लुढ़का सोना-चांदी का दाम

सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मई की शुरुआत में सोने के दाम 62000 के नजदीक थे। वही आज सोना ₹60000 से नीचे चला गया है। बता दे एक दिन पहले मंगलवार को सोने और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। मालूम हो कि मई के पहले हफ्ते में सोना लुढ़क कर 61,739 रुपए पर पहुंच गया था, जबकि चांदी 77,280 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रही है।

वह इस मामले पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की ओर से भी रेट जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है। बात सर्फरा बाजार की करें तो वहां स्थिति बिल्कुल इसके उलट है। एक्स पर सोने के रेट 60,000 रुपए से ऊपर चल रहे हैं और चांदी 72,000 के लेवल पर चल रही है। हालिया स्थिति में सोने की कीमत में भले ही गिरावट देखी जा रही हो, लेकिन कई जगहों पर इन दोनों की कीमत में तेजी भी आंकी गई है।

क्या है सर्फरा बाजार में आज सोना-चांदी के रेट

सर्फरा बाजार के दाम आप इस ऑफिशल वेबसाइट https://ibjarates.com पर देख सकते हैं। सोना-चांदी का ताजा भाव वेबसाइट पर जारी कर दिये गए है। ये बात तो सभी जानते है कि सोने-चांदी के दाम के साथ-साथ खरीदारी के समय जीएसटी और मेकिंग चार्जेस भी देने होते हैं। ऐसे में बुधवार को सर्फर बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ ही सोने के नए दाम 59,347 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी में हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है और इसके साथ ही चांदी 72,173 रुपए के प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई है।

Kavita Tiwari