भारतीय सर्फरा बाजार (Indian Surfra Market) में एक बार फिर से सोने को लेकर भारी गिरावट दर्ज (Gold Price Today) की गई है। ऐसे में बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला (Gold Silver Price Today) लगातार जारी है। 4 जून यानी शनिवार को भी सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत बढ़िया मौका है।
सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट
बता दे सोने और चांदी के दाम में इस हफ्ते भारी गिरावट दर्ज की गई है। 31 मई के बाद जून की 1 तारीख से लेकर अब तक सोने के दाम में हर दिन गिरावट आई है। गुड रिटर्न वेबसाइट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम ₹47,750 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। बता दे बीते शुक्रवार के नाम से यह कीमत ₹350 कम है।
बात 24 कैरेट गोल्ड की करें तो बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज ₹52,100 के स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यह कीमत ₹52,470 पर थी। ऐसे में यह ₹370 की गिरावट के स्तर पर दर्ज की गई है। चांदी की बात करें तो बता दे चांदी के दाम में भी सोने की तरह ही हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ ही अब नए दाम ₹61,700 प्रति किलो हो गए हैं।
ऐसे में बात अगर ऑल टाइम हाई रेट से आज के गोल्ड के रेट की तुलना की करे, तो सोने की कीमत में ₹7900 की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइन हाई रेट 55,700 रुपये के दाम पर था, जो कि इस बार के रेट से ₹7900 ज्यादा है। यानी मौजूदा रेट 47,700 है।