Gold And Silver Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के रेट में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में बिकने वाले सोने और चांदी पर भी दिख रहा है। रिकॉर्ड के आधार पर बात करें तो पिछले दिनों गोल्ड की कीमत 7 महीने के निचले रिकॉर्ड पर आ गई थी। वहीं कुछ दिनों से सोने के दाम में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, जिसके बाद अब एक बार फिर सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में अगर इस धनतेरस और दिवाली आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां रेट देख ले और आज ही बुक कर ले, क्योंकि धनतेरस और दिवाली के समय डिमांड बढ़ने के साथ कीमत चढ़ने की संभावना है।
595 रुपए सस्ता हुई चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और सर्फर बाजार दोनों में चांदी के रेट में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई है। हालांकि सर्फर बाजार में आई गिरावट काफी मामूली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 146 रुपए की गिरावट के साथ 50950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के दाम में 595 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ चांदी के दाम 57940 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।
सस्ता हुआ सोना
वहीं चांदी के साथ-साथ सोने में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सेंशन में सोना 51,096 रुपए और चांदी 58,535 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं कुछ दिन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद भी सोने में रिकॉर्डतोड़ गिरावट दर्ज की गई थी। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड में 5 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही यह 50731 के रेट के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही 999 वाली चांदी में ₹428 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही चांदी ₹58535 के स्तर से गिरकर ₹57186 के आंकड़े पर पहुंच गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024