Gold Price Today: 2786 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, उठा ले इस मौके का फायदा

सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है। सोने और चांदी के दाम में लगातार गिरावट (Gold Price Today) दर्ज की जा रही है। आज भी सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर ₹52712 प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके साथ ही चांदी के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दे चांदी ₹69990 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है

Gold Price Today

बीते एक साल में सबसे न्यूनतम स्तर पर सोना

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2022 के बाद सोने के उच्चतम दाम ₹56,200 से करीब 55,558 रुपये तक दर्ज किए गए थे। वही इस हफ्ते सोने के दाम में हर दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Gold Price Today

whatsapp channel

google news

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच वैश्विक बाजार की बिकवाली नजर आ रही है, जिसका असर कई देशों के आर्थिक हालात पर पड़ रहा है। ऐसे में अगर वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो आज भी सोने की कीमतें कम हुई है, क्योंकि रेट बढ़ने की उम्मीदों के साथ अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आज भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का संकट मंडराता नजर आ रहा है।

Gold Price Today

मालूम हो कि भारत में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने यानी अप्रैल फरवरी में 73 फ़ीसदी बढ़कर 39.1 अरब डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया था। बढ़ती महंगाई के साथ सोने का आयात बढ़ रहा है, वहीं इससे पहले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात करीबन 26.11 अरब डॉलर पर रहा था।

Share on