Gold silver price: दिवाली से पहले धराम से गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

Gold silver price: सोने और चांदी के रेट में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 6 नवंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आप अगर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद ही अच्छा मौका है। लेकिन सोना खरीदने से पहले आपको अपने शहर में सोने का ताजा रेट पता होना चाहिए।

जाने आज कितना सस्ता हुआ सोना (Gold silver price)

HDFC सिक्योरिटीज के द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत में ₹50 की कमी हुई है। ₹50 की कमी के बाद सोना 61750 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। इसके पहले सोने का कीमत 61800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब पर बंद हुआ था।

जानिए वायदा बाजार में सोने का ताजा रेट

बात अगर वायदा बाजार की करें तो आज सोने की कीमत 174 रुपए से गिरकर 60846 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। Multi commodity exchange पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की अनुबंध की कीमत 174 रुपए क्योंकि गिरावट के साथ आज 60846 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से रह गई है।

जानिए आज चांदी का ताजा रेट

बात अगर चांदी की करें तो सर्राफा बाजार में आज चांदी की ताजा रेट 75200 प्रति किलोग्राम के हिसाब से स्थिर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी गिरावट के साथ आज 23.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औन्स के हिसाब से कारोबार कर रहा है।

जानिए भारत के अन्य राज्यों में सोने का ताजा रेट की लिस्ट

  • दिल्ली में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61620रुपये है।
  • नोएडा में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61620 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61470रुपये है।
  • चेन्नई में 24 काह प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61470 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 61470रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 काह प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61470 रुपये है।
  • केरल में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61470 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत 61520रुपये है।

ये भी पढ़ें- भारत में जल्द चलने वाली है हाइपरलूप ट्रेन! अन्य ट्रेनों से होगी बेहद अलग, जानिए इसकी खासियत

Manish Kumar