5,596 रुपये सस्ता हुआ सोना, नवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखें रेट

अगर आप भी त्यौहारी सीजन में सोना या चांदी (Gold And Silver Price Today) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल नवरात्रि से पहले सोने की कीमतों में भारी गिरावट (Today Gold Price) देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले दिन सोने का दाम 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर आ गया है। वही चांदी की कीमतों में कुछ स्तर का उछाल देखा गया है।

₹5596 सस्ता हुआ सोना

सोने की पिछली कीमतों और आज की कीमत के अंतर के आधार पर बात करें, तो बता दें कि बीते महीने सोने का दाम अपने सबसे हाईएस्ट रिकॉर्ड 56,254 रुपए के आंकड़े पर स्थित था। वही आज सोने के इसी दाम में 5,596 की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही सोने की कीमत 50,500 रुपये 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

चांदी की कीमतों की बात करें तो बता दें कि 2 साल पहले के रिकॉर्ड लेबल 76008 रुपए प्रति किलो से 20,932 रुपये चांदी की कीमत अभी भी सस्ती है। ग्लोबल मार्केट के रिकॉर्ड स्तर के आधार पर बात करें तो बता दें कि सोने की कीमत में डॉलर प्रति औंस की गिरावट दर्ज की गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

क्या और सस्ता होगा सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव ₹149 फिसलकर 50,388 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं गोल्ड की ओपनिंग आज 50,378 के लेवल पर हुई है। बात चांदी की करें तो बता दें चांदी की कीमत आज 55,075 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है।

Kavita Tiwari