Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में लगा लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल है। इस गिरावट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह सोना खरीदने का सही समय है। दरअसल कुछ दिनों के बाद ही फेस्टिवल सीजन आरंभ हो जाएगा। इस दौरान भारत में सोने और चांदी के डिमांड काफी बढ़ जाते हैं। खासकर दिवाली के धनतेरस पर भारत में सोने-चाँदी की खूब खरीदारी होती है। अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर अमेरिकी बाजार की वजह से सोने के भाव लगातार टूट रहे हैं।
5 हजार तक हुआ सस्ता हुआ सोना
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.17 फीसदी गिरकर 1827.40 डॉलर प्रति औंस तक आ गया जबकि इसी साल 6 मई को यह 2,085.40 डॉलर प्रति औंस तक रहा। चांदी की कीमतें भी 0.48 फीसदी गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।उसी समय भारतीय बाजार को देखें तो 5 मई को सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 61739 थी जो अब फिसल कर 56000 के आसपास पहुंच चुका है। यही नहीं मई मे अहमदाबाद सराफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63500 तक पहुंच गए थे। ऐसे में सोने का भाव अपने हाई से ₹5000 प्रति10 ग्राम घट चुका है। यह भाव मात्र 4 महीने में गिरे हैं।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, फिर कम हुए गैस के दाम, बस 600 रूपये मे मिलेगें गैस सिलेंडर
बता दें कि सोने की कीमत ज़्यादातर बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. अगर सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा. इसके अलावे सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों कि वजह से भी प्रभावित होती है. उदाहरण के तौर पर अगर इंटरनेशनल इकोनॉमी खराब प्रदर्शन करती है तो निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड चुनते हैं, जिसकी वजह से सोने की कीमतें भी बढ़ जाती हैं.
जाने सोने-चाँदी का ताजा भाव (Gold-Silver Price Today)
अभी देश में सोने के भाव की बात करें तो बुधवार को सोना काफी सस्ता रहा। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56653 रुपए रही जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 51894 रही। बुधवार शाम को यह फिसल कर 52000 प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गई। वहीं चांदी का रेट 70,000 रुपए प्रति किलो के आसपास बना हुआ है। चांदी का भाव मई महीने में 77280 रुपए तक रहा था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024