धड़ाम गिरे सोना-चांदी के भाव, लंबे समय बाद 50,000 रुपये के नीचे आया गोल्ड, देखें रेट लिस्ट

toady gold silver price : गोल्ड खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। दरअसल एक लंबे अरसे बाद सर्फरा बाजार में सोने की कीमत 50,000 के भाव से नीचे आ गई है। ऐसे में सोना खरीदने का यह सबसे सुनहरा मौका है। बता दे गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर आज सोना चांदी के रेट नीचे आ गए हैं। गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 49,918 रुपए पर आ गई है, जो कि मंगलवार के बंद भाव से 382 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

सस्ता हुआ सोना-चांदी

वही बात अगर चांदी के रेट की करें तो बता नहीं चांदी के दामों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 94 रुपए टूटकर चांदी 56,256 रुपए प्रति किलो के रेट पर आ गई है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56,254 रुपए प्रति 10 ग्राम से 6,336 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि चांदी अपने 2 साल पहले के उच्च रेट 76,008 रुपए प्रति किलोग्राम से 19752 रुपए सस्ती हो गई है।

50 हजार ने नीचे पहुंचा सोने का दाम

इसके साथ ही बात अगर 23 कैरेट गोल्ड की करें तो बता दें कि आज 23 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹49718 है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹45725 जबकि 18 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹37439 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹29202 प्रति 10 ग्राम हो गई है। मालूम हो कि इन सभी रेट में जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा हुआ है।

सर्राफा बाजार से ज्यादा कीमत क्यों लेते हैं ज्वैलर्स

यह तो सभी जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी किस रेट पर खुलते हैं उससे कहीं अधिक दाम पर वह मार्केट में आपको मिलते हैं। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मार्केटिंग चार्ज भी जोड़ा जाता है। साथ ही ज्वेलरी का मुनाफा भी ज्वेलर्स इसमें ऐड करते हैं। ऐसे में आज आपको जीएसटी ऑल ज्वैलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा जारी रेट चुकाना पड़ेगा। इसके बारे में जान लें…

whatsapp channel

google news

 

सोने पर कितना लगता है जीएसटी चार्ज

आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी लगता है। ऐसे में आज की कीमत के आधार पर बात तकें तो 49,918 रुपए पर 3% जीएसटी यानी 1497 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51415 रुपये हो जा रहा है। इसके साथ ही इस पर ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 56,557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।

GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57,943 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63738 रुपये में देगा।

Share on