सोने की राखी खरीदनी है तो जल्दी करों? गिर गए सोने के दाम चांदी ने मारी फिर छलाई, जाने आज गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्फरा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। इस दौरान जहां सोना सस्ता हुआ है, तो वहीं चांदी ने एक बार फिर उछल पकड़ा है। सोने की कीमत 58,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है, जबकि चांदी 73000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत आज 58670 रुपए है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 73397 रुपए दर्ज की गई है।

सस्ता हुआ सोना

इंडियन बुलेटिन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58734 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा था, जिसकी कीमत अब 58670 रुपए हो गई है। वहीं इस दौरान चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है।

आज क्या है सोने और चांदी की कीमत?

सोने और चांदी की कीमत जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट करना होगा, जहां आप देख सकते हैं कि आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 58435 रुपए पर पहुंच गए। वहीं 916 यानी 22 कैरेट वाले सोने के दाम 53742 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए। इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले यानी 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 44003 रुपए है, जबकि 585 प्योरिटी वाले 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 34322 रुपए है। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 73397 रुपए बताई जा रही है।

मिस कॉल के जरिए जा सकते हैं सोने और चांदी के दाम

अगर आप चाहे तो IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां और शनिवार और रविवार के अलावा 22 कैरेट से लेकर 18 कैरट तक के गोल्ड की खुर्दरा कीमत 8955664433 नंबर पर मिस कॉल करके भी जान सकते हैं। जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल करेंगे, कुछ देर बाद आपके पास एसएमएस के जरिए पूरी रेट लिस्ट आ जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी सोने और चांदी के रोजोना के दाम जा सकते हैं।

Kavita Tiwari