आर्थिक अनिश्चतता के माहौल मे रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग करना लोगों की जरुरत बन गई है। प्राइवेट नौकरी करनेवाले या छोटे व्यापारी बुजुर्ग होने पर अपने छोटे मोटे खर्चे को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन के बारे में विचार कर रहे हैं तो ऐसे में अटल पेंशन योजना आपके काम की चीज साबित हो सकती है।
अटल पेंशन योजना मे 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन देने का प्रावधान है। इस हिसाब से देखा जाए तो सालाना आपको 60,000 रुपये पेंशन मिलेगा। पति-पत्नी दोनों द्वारा इस योजना में निवेश करने पर दोनों ही पेंशन पा सकते हैं। अगर आप इस योजना मे 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो वार्षिक 1,20,000 रुपये और मासिक 10,000 रुपये पेंशन आपको मिलेगी। सरकार की इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 40 साल तक होनी चाहिए।
60 के बाद सालाना मिलेगी 60,000 रुपए पेंशन
सरकार द्वार अटल पेंशन स्कीम शुरू करने का उद्देश्य प्रत्येक योग्य व्यक्ति को इस पेंशन के दायरे में लाना है। यद्धपि पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा सरकार से अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम उम्र बढ़ाने की सिफारिश की गई है।
इस स्कीम में निवेशक को बैंक खाते में प्रत्येक माह निर्धारित राशि जमा कराना होगा। इसके बाद निवेशक के रिटायरमेंट के बाद उन्हें प्रत्येक माह 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए जमा पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन देने की गारंटी सरकार की तरफ् से निवेशक को दी जा रही है।
हर महीने देने होंगे 210 रुपये
18 साल की उम्र में यदि आप योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए जुड़ते हैं तो प्रत्येक महीने आपको 210 रुपये जमा कराने होंगे। अगर यही रकम प्रत्येक तीन माह में जमा कराई जाती है तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये जमा कराने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए यदि आप 18 की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये जमा कराना होगा।
कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
यदि आप प्रत्येक माह 5 हजार पेंशन पाने के लिए 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 की राशि आपको जमा करना होगा। इस तरह आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसके आधार पर आपको 5 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। तो वहीं 18 वर्ष की उम्र में इस स्कीम से जुड़ने पर कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा।
एक नजर मे- मुख्य बिन्दु
- पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान का कर सकते हैं चुनाव , मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
- इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलेगा।
- एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खोले जा सकेंगे।
- 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत की स्थिति मे पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
- अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024