बैंक के सारे काम आज ही निपटा लें, कल से दो दिन के हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

आज के समय में बैंक (Bank) एक ऐसी वित्तीय संस्था है, जिससे जुड़े काम के ठप होने की स्थिति में आप परेशानी में पड़ जाते हैं। अगर आपका कोई ऐसा काम है, जो बैंक से जुड़ा है, और अभी तक आपने पूरा नहीं किया है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि देश के सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक (Public Sector Bank) के कर्मचारी ने कल से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (nationwide strike) की घोषणा की हैं।

दरअसल बैंक यूनियनों द्वारा निजीकरण(Privatization) का विरोध करने के लिए 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर जाने की बात कही गई है। सरकार द्वारा कई सरकारी बैंको के निजिकरण या विलय को मंजूरी दी गई है, इसी का विरोध करने के लिए बैंक कर्मचारी (Bank Employee) दो दिनों तक अपनी सेवा प्रदान नहीं करेंगे, जिससे अगले 2 दिनों तक बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है। हलान्कि SBI और अन्य बैंकों द्वारा कर्मचारियों से हड़ताल पर ना जाने का अनुरोध किया गया है।

निजीकरण (Privatization) का विरोध

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा आम बजट 2021 पेश करते हुए दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी। यद्धपि निजीकरण को लेकर बनी कैबिनेट कमिटी पर सोमवार को वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में कहा गया कि जिन दो बैंक का निजीकरण किए जाने की घोषणा सरकार ने की थी, सभी उसपर फैसला नहीं लिया गया है। निजीकरण की बात सामने आते ही इसके विरोध में यूनाइडेट फॉरम ऑफ बैंक यूनियन(UFBU) के द्वारा 16 और 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, बैंकों के प्रबंधक और इंडियन बैक एसोसिएशन बैंक यूनियनों से बातचीत कर रही है और इस हड़ताल को टालने की कोशिश भी की जा रही है।

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

मालूम हो कि SBI ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है और अपने कर्मचारियों से हड़ताल पर ना जाने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के समय मे कर्मचारियों का यह हड़ताल स्टेकहोल्डर्स के लिए भारी परेशानी खड़ी कर सकता है। एसबीआई ने बैंक यूनियनों को बातचीत के लिए भी अनुरोध किया है।

whatsapp channel

google news

 

सेंट्रल बैंक (Central Bank) द्वारा भी अपने कर्मचारियों और यूनियनों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे अपने सदस्यों तथा बैंक के बेहतरी के लिए काम करें। पीएनबी (PNB) द्वारा भी ट्वीट करके कर्मचारियों को हड़ताल पर न जाने का अनुरोध किया गया है।

Share on