Turbine Ventilator: आपने भी अपने शहर या गांव में कुछ कारखानों या फैक्ट्री की छत पर लगे गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी आकार के कुछ गुबंद देखे होंगे। इन्हें देखने के बाद आपके मन में भी इन्हें लेकर यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह क्या चीज है? यह किस काम आता है? और इसे कारखाने की छत पर क्यों लगाया जाता है? अगर अब तक आपके सवालों का जवाब नहीं मिला है तो आइए आपको हम इनके बारे में बताते हैं और साथ ही यह भी बताते हैं कि इन्हें कारखाने या फैक्ट्री की छत पर क्यों लगाया जाता है। कारखानों या फैक्ट्री की छत पर लगी यह गोल गोल घूमने वाली स्टील के टोकरे जैसी चीजों को टर्बो वेंटीलेटर कहा जाता है। इसे और भी कई नामों से जाना जाता है, लेकिन इन सभी का काम एक ही होता है।
टर्बो वेंटीलेटर के और कितने नाम है
फैक्ट्रियों और कारखानों की छतों पर लगने वाले स्टील की गोल-गोल घूमने वाली इस चीज को टर्बो वेंटीलेटर कहा जाता है। इन्हें टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator) के साथ-साथ रूफ टॉप वेंटिलेटर (Roof Top Ventilator), रूप एक्सट्रैक्टर (Roof Extractor) और रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर (Roof Top Air Ventilator) के नाम से भी जाना जाता है। इन रूफटॉप टर्बाइन वेंटिलेटर को आप इन्हें कारखाने और फैक्ट्री के अलावा वेयरहाउस, स्टोर हाउस, रेलवे स्टेशन जैसे अन्य परिसरों की छत पर भी देख सकते हैं।
तेजी से बढ़ रही टर्बाइन वेंटिलेटर की डिमांड
बता दें कि इन रूफटॉप वेंटीलेटर के असर को देखते हुए आज इनकी डिमांड हर जगह बढ़ने लगी है। आज लोग इन्हें बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने लगे हैं। टर्बो वेंटीलेटर और रूफटॉप वेंटीलेटर धीमी गति से चलने वाले पंखे की तरह होते हैं, जो कारखाने या फैक्ट्री के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करते हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि गर्म हवा ऊपर की और उठती है, ऐसे में इस गर्म हवा को नीचे से और से ऊपर उठा कर बाहर निकालने का काम कारखाने और फैक्ट्री की छत पर लगे यह रूफटॉप वेंटीलेटर ही करते हैं। यही वजह है कि आज कारखानों सहित कई अन्य परिसरों की छत पर इन रूफटॉप वेंटिलेटर को लगाया जाता है, ताकि यह किसी भी परिसर के अंदर मौजूद गर्म हवा को छत के रास्ते बाहर निकाल दे।
कैसे काम करते हैं रुफटॉप टर्बाइन वेंटिलेटर
बता दे यह टर्बाइन वेंटिलेटर बेशक धीमी गति से चलते हो लेकिन यह गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए सबसे शानदार माने जाते हैं। यह जब भी किसी भी परिसर से गर्म हवा को बाहर निकालते हैं, तो खिड़की और दरवाजे से परिसर में आने वाली ठंडी हवाएं देर तक उसे ठंडा बनाए रखती है।
मालूम हो कि यह टरबाइन वेंटीलेटर गर्म हवा को बाहर निकालने के साथ-साथ किसी कारखाने या परिसर में मौजूद बदबू को भी बाहर निकालने का काम करते हैं। इसके साथ ही यह बारिश के मौसम में परिसर में मौजूद नमी को भी टर्बाइन वेंटिलेटर के जरिये बाहर निकाला जाता है।