Petrol Expiry Date: जानते है पेट्रोल की भी होती है एक्सपायरी डेट? जाने कितने दिन में खराब हो जाता है पेट्रोल

Petrol Expiry Date: जब भी हम कोई सामान खरीदते हैं तो हम सबसे पहले उसकी एक्सपायरी डेट चेक करते हैं, लेकिन ऐसे में क्या चीज है जो आप हर रोज खरीदते हैं, लेकिन उसकी एक्सपायरी डेट के बारें में नहीं जानते हैं। हम बात कर रहे हैं पेट्रोल की। अगर आप पेट्रोल की एक्सपायरी डेट के बारे में सुनकर चौक रहे हैं, तो बता दें कि जी हां पेट्रोल की भी एक्सपायरी डेट होती है। अब ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल घूम रहा होगा कि आखिर पेट्रोल कितने दिन में खराब हो जाता है… क्या होता है पेट्रोल का एक्सपायरी टाइम पीरियड… तो आइए इसका जवाब हम बताते हैं।

क्या एक्सपायर हो जाता है पेट्रोल (Does petrol have an expiry date?)

बढ़ती महंगाई की मार के साथ इन दिनों बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम भी लोगों पर दुगुना वार कर रहे हैं। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं पेट्रोल के एक्सपायरी डेट की। हर दिन, हफ्ते या महीने हम अपनी गाड़ी के टैंक को फुल कराते हैं, ऐसे में कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हम गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद उसे घर पर ही खड़ा कर देते हैं और पब्लिक वाहन या किसी दूसरे वाहन का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में घर पर खड़ी आपकी गाड़ी का पेट्रोल एक समय सीमा के बाद एक्सपायर हो जाता है।

सड़ने लगता है पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल-डीजल को जब बनाया जाता है तो इसके लिए कच्चे तेल को रिफाइन करने के दौरान उसमें कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं। ऐसे में एक केमिकल इथेनॉल भी होता है। इन केमिकल्स के कारण पेट्रोल और डीजल की सेल्फ लाइफ घट जाती है। भारत में इस समय जो पेट्रोल बिक रहा है उसमें 20% एथेनॉल को मिलाकर बेचा जा रहा है। यही वजह है कि जब कोई गाड़ी लंबे समय तक खड़ी रहेगी, तो उसमें मौजूद पेट्रोल के केमिकल्स तापमान के साथ वाष्प में बदल जाते हैं। जब भी गाड़ी को बाहर निकालने का मौका नहीं मिलता, तो इसमें भरा पेट्रोल डीजल सड़ने लगता है।

कितने दिनों बाद खराब हो जाता है पेट्रोल

खड़ी गाड़ी में भरा पेट्रोल एक समय के बाद खराब हो जाता है। पेट्रोल के खराब होने का कारण तापमान को माना जाता है। दरअसल जितना ज्यादा तापमान रहेगा डीजल और पेट्रोल उतनी ही जल्दी खराब होगा। उदाहरण के तौर पर अगर भीषण गर्मी के समय गाड़ी एक महीने लगातार खड़ी रहती है, तो इसमें पड़ा तेल भी सड़ जाता है।

whatsapp channel

google news

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीलबंद कंटेनर में पेट्रोल एक साल तक स्टोर किया जा सकता है, लेकिन गाड़ी की टंकी में यह 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी 6 महीने में खराब हो जाता है। वहीं अगर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है, तो संभावना है कि यह 3 महीने के बाद खराब हो जाएगा।

ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवा कर उसे खड़ा रखते हैं और नहीं चलाते, तो यह समझ जाए कि इस समय सीमा के बाद आपकी गाड़ी में पड़ा पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल करने लायक नहीं होगा।

Share on