जानते है कंपनियां क्यों मांगती हैं कैंसिल चेक? इस दौरान आपकी एक गलती कर सकती हैं कंगाल

कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन कैंसिल चेक क्यों मांगा जाता है? इसके बारे में बेहद कम लोगों को ही पता होता है। अगर आप भी इन लोगों की लिस्ट में आते हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि आखिर कुछ कंपनियां आपसे कैंसिल चेक क्यों मांगती है तो आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं। अगर आपने कभी इंश्योरेंस स्कीम में इन्वेस्ट किया है, तो आपने जरूर देखा होगा कि कंपनी के पास आपके बैंक की सारी जानकारी होती है लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी आपसे आपका कैंसिल चेक जरूर मांगती है। इसके पीछे क्या कारण है… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या होता है कैंसिल चेक? (What Is Cancelled Cheque)

कैंसिल चेक पर सिर्फ आपका नाम लिखा होता है और एक क्रॉस बना होता है। कैंसिल चेक पर और कुछ भी नहीं लिखा जाता है। चेक पर आपका अकाउंट नंबर और IFSC कोड पहले से बैंक के द्वारा दिया गया होता है। बता दे चेक पर लिखने के लिए हमेशा नीली और कालेपन का ही इस्तेमाल किया जाता है, वरना कैंसिल चेक को भी इनवेलिड माना जाता है। कैंसिल चेक पर साइन करके देने की कोई जरूरत नहीं होती है।

क्यों मांगा जाता है कैंसिल चेक? (Why Company Ask For Cancelled Cheque)

अगर आप कोई भी फाइनेंस से जुड़ा काम करते हैं तो इस दौरान आप को कैंसिल चेक देने की जरूरत जरूर पड़ती है। असल में कंपनी इस चेक को आपका अकाउंट वेरीफिकेशन करने के लिए मांगती है। अगर आप प्रोविडेंट फंड से ऑफलाइन पैसा निकालना चाहते हैं, तो कैंसिल चेक की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है। इतना ही नहीं म्यूचल फंड में निवेश करने के दौरान या फिर कई इंश्योरेंस स्कीम को खरीदने के दौरान भी आपको कैंसिल चेक देना पड़ता है।

कैंसिल चेक देने के दौरान भूल से भी ना करें यह गलती 

जब भी आप अपने खाते से जुड़ा को कैंसिल चेक किसी को देते हैं, तो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आपके कैंसिल चेक पर आपके खाते से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां मौजूद होती हैं, इसलिए कभी गलती से भी उस चेक को साइन करके ना दें।

whatsapp channel

google news

 

कहां पड़ती है कैंसिल चेक की जरूरत

कैंसिल चेक की जरूरत सबसे अधिक इंश्योरेंस कंपनी से कामों में पढ़ती है। इसके साथ ही आपको डीमैट खाता खुलवाने, बैंक की केवाईसी करवाने, बीमा खरीदने, ईएमआई भरने, म्यूचुअल फंड में निवेश करने और बैंक से लोन लेने या फिर ईपीएफ में पैसा निकालने के लिए जरूरत पड़ती है।

Share on