बदलाव! ट्रेन के गार्ड अब कहलायेंगे मैनेजर, देखें काम और सैलरी पर क्या पड़ेगा असर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि ट्रेन के ‘गार्ड’ (Train Guard) को अब से ‘ट्रेन मैनेजर’ (Train Manager) कहा जाएगा। हालांकि इस बदलाव के साथ उनके वेतन या काम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आयेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल कर्मचारी संघ की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम (Train Guard is Now Called Train Manager) में बदलाव किया जाए। इसी के मद्देनजर बदलाव करते हुए रेलवे की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।

अब गार्ड अब कहलायेंगे मैनेजर

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी इस आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि- अधिकृत गार्ड को ट्रेन मैनेजर के तौर पर नया नाम देने के निर्देश दिए गए हैं। असिस्टेंट गार्ड को असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर और सीनियर पैसेंजर गार्ड को सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के नाम से बुलाया जाएगा।

इसके अलावा इंडियन रेलवे की एक अन्य कंपनी रेंटल 102 स्थानों विशेषकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में रेलवे परिसर में एज डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए भागीदारों की तलाश भी की जा रही है। बता दें यह कंपनियां संभावित बिजनेस एसोसिएट और पार्टनर भारत में पंजीकृत कंपनी से जुड़ी होनी जरूरी है। इस गतिविधि में करीबन 500 करोड़ से अधिक रुपए के निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे।

बेहतर कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी इंटरनेट सुविधा

भारतीय रेलवे की ओर से परिसर में व्यापक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, जो इस तरह के इज डाटा सेंटर की स्थापना के लिए बुनियादी ढांचा भी उपलब्ध करा सके। बता दे रेंटल के पास चयनित व्यवसायिक सहयोगी को दूरसंचार और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्रदान करने की जिम्मेदारी इन्हें ही दी जाएगी।