Phone Charger Bill in socket: बिना चार्जिंग के फोन सिर्फ एक डिब्बे के बराबर होता है। ऐसे में हर फोन का चार्जर उस फोन के जितना ही इंपॉर्टेंट होता है, लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग फोन को चार्ज करने के बाद उसके चार्जर को सॉकेट में ऐसे ही लगा हुआ छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं उसका स्विच ऑफ करना भी भूल जाते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि सॉकेट में बिना चार्जिंग के बेवजह ऑन स्विच के साथ लगा चार्जर कितनी बिजली कंज्यूम करता है और इसका आपकी जेब और फोन पर कितना असर पड़ता है।
सॉकेट में लगा चार्जर छोड़ना नुकसानदेह होता है
यह बात हम अपने आसपास और घर में भी नोटिस करते हैं कि कुछ लोग फोन को चार्ज करने के बाद उसके चार्जर को सॉकेट में लगा हुआ छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं घर में कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो फोन के जरा से डिस्चार्ज होने पर उसे बार-बार चार्जिंग पर लगा देते हैं जो कि फोन के लिए नुकसानदायक होता है। इसका चार्जर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। 99% पर फोन को वापस चार्जिंग पर लगाना या चार्जर को साॉकेट में लगा हुआ छोड़ देना दोनों ही नुकसानदायक है।
बिजली खिंचता है सॉकेट में लगा चार्जर
दरअसल एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के मुताबिक सॉकेट में लगा कोई भी स्विच ऑन चार्जर बिजली खींचता है। भले ही डिवाइस कनेक्टेड हो या अनकनेक्टेड हो, इससे उत्पादित बिजली की मात्रा में केवल कुछ यूनिट ही खर्च होती है, लेकिन यह चार्जर की लाइफ को धीरे धीरे खराब कर देता है, जिसकी वजह से फोन की बैटरी की लाइफ भी धीरे-धीरे खराब हो जाती है। इस तरह लोग जब भी सॉकेट में फालतू में लगे चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, तो उसका असर आपके फोन पर भी पड़ता है।
ऐसे में जब भी आप इस तरह के चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके साथ आपके फोन की बैटरी भी धीरे-धीरे खराब होती जाती है। यही वजह है कि फोन बैटरी के लिए 40-80 रूल को फॉलो करने के लिए कहा जाता है। अगर आपको यह रूल नहीं पता, तो बता दें कि ऑप्टिमाइज बैटरी लाइफ के लिए आपका फोन कभी भी 40% से कम या 80% से ज्यादा चार्ज नहीं होना चाहिए।

फोन के साथ अक्सर आपने देखा होगा कि अलग-अलग चार्जर चार्ज के लिए मिलते हैं, लेकिन यह किसी भी बैटरी के लिए सही नहीं होते हैं। अक्सर फोन के साथ दिए गए चार्जर के साथ एक चेतावनी भी दी जाती है कि हमेशा फोन को चार्ज करते हुए अपने ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें और हम इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। फोन की बैटरी खराब होने का एक कारण यह भी होता है।