क्या बारिश में इलेक्ट्रिक कार से लग सकता है करंट? जानिए बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करना चाइए या

How Much safe Electric Car In Rain: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले लोगों को कुछ बात की चिंताएं भी सता रही है। खास तौर पर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी और मानसून के सीजन को लेकर काफी चिंता में है। लोगों को यह डर है कि बारिश के दौरान क्या इलेक्ट्रिक गाड़ी बिजली का झटका दे सकती है? क्या बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करना सेफ है? क्या बारिश के दौरान इलेक्ट्रिकल में करंट आने का खतरा बन जाता है? ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सब सवाल उठ रहे हैं, तो आइए हम आपको इनके जवाब देते हैं।

क्या बारिश में करंट देती है इलेक्ट्रिक गाड़ी?

दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए कनवर्टर से एसी को डीसी में तब्दील किया जाता है और यह काफी खतरनाक होता है। इसकी चपेट में आने से जान का खतरा भी रहता है। वहीं पानी के संपर्क में आने के चलते इससे करंट फैलने का खतरा भी रहता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार स्कूटर को बारिश के मौसम में इस्तेमाल करना कितना खतरनाक हो सकता है या नहीं, आइए हम आपको इस बारे में बारीकी से समझाते हैं।

क्या इलेक्ट्रिक गाड़ी से लग सकता है करंट

एक बात साफ तौर पर जान ले कि किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से आपको किसी भी हालत में करंट लगने की कोई संभावना नहीं होती। इस को बारीकी से समझे तो बता दे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग के लिए फीमेल पिन लगा होता है। इस पिन की कवरिंग इंसुलेटेड रबर से की जाती है। इसको इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह पानी में अगर भीग भी जाएं, तो इसके फीमेल नोट्स कवर्ड रहे। वही आपके व्हीकल के चार्जर में दो जगह पर मेल पर भी लगे होते हैं।

ऐसे में यदि आपके पास फास्ट चार्जर है, तो बता दे कि इसका इनटेक पॉइंट यानि जो पॉइंट इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लाइन में कनेक्ट किया जाता है। बता दे वो भी इंसुलेटेड रबर से कवर्ड होता है। ऐसे में अगर ये गीला हो भी जाता है, तो भी वह बेझिझक प्लग में लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर यानि व्हीकल में लगने वाला पॉइंट होता है।

अब ऐसे में जब आप इसके चार्जर को चार्जिंग के दौरान बिजली बोर्ड में लगाते हैं, तब भी झटके का कोई खतरा नहीं होता। यह बात तो आप ऊपर वाले पहले से समझ गए होंगे। अब सवाल उठता है कि क्या आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल करंट मानसून में आपको करंट का झटका दे सकता है। तो इसका जवाब भी पूरी तरह से नहीं है, लेकिन कुछ हम मामलों में ऐसा देखा गया है कि पानी के संपर्क में आने के बाद इलेक्ट्रिक व्हींकल में शॉर्ट सर्किट हुआ है, तो ऐसे में आइए हम इसके पीछे की वजह के बारे में आपको बताते हैं।

पानी में आती ही इलेक्ट्रिक कार में क्यों होता है शॉर्ट

इलेक्ट्रिक व्हीकल के सभी वायर्स और बैटरी कवर्ड होते हैं और यह पानी के संपर्क में आने पर इलेक्ट्रिक सिटी को लीक नहीं होने देते। इसका कारण इंसुलेटेड रबड़ की कवरिंग से होता है। इलेक्ट्रिक गाडियों में शॉर्ट सर्किट का मुख्य कारण यह होता है कि आफ्टरमार्केट किसी भी तरह की एसेसरीज को कार या स्कूटर में फिट कराना, एक तरह की खतरे की घंटी है। किसी भी इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज को कार या स्कूटर में फिट कराने के लिए वायरिंग को काटना पड़ता है। ऐसे में वायर नेकेड रह जाती है और खुले में रहते हुए जब यह वायर पानी के संपर्क में आती है, तो शॉर्ट सर्किट की परेशानी झेलनी पड़ती है।

Kavita Tiwari