कार को शिमला बनाना पड़ता है भारी, एसी के कारण कम हो जाता है माइलेज, जाने कैसे करें बचत?

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ चिलचिलाती गर्मी लोगों के लिए परेशानी की वजह भी बन गई है। सिर्फ रोड पर चलते लोग ही नहीं, बल्कि गाड़ी में सफर करने वाले लोगों को भी गर्मी की हाय तौबा ने परेशान कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी कार में गर्मी से परेशान होकर तेज ऐसी चला लेते हैं, तो बता दें कि इसका असर सीधे आपकी कार की माइलेज पर पड़ता है। इतना ही नहीं यह आपके जेब पर भी फालतू खर्च का बर्डन डालता है। ऐसे में आइए हम आपको अपना फ्यूल बचाने और एसी और माइलेज के बीच क्या कनेक्शन है…? इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

कार का एसी समय-समय पर चेक कराएं

एक बात हमेशा याद रखें कि जब भी गर्मी का मौसम आए तो सबसे पहले अपनी कार का एसी चेक कराएं, क्योंकि इसका कंप्रेसर आपकी कार की माइलेज पर सबसे ज्यादा असर डालता है। इसके कंप्रेसर की जांच कराना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप नियमित रूप से अपने एसी को चेक कराते हैं, तो यह आपको बेहतर कुलिंग के साथ-साथ मेंटेनेंस के फालतू होने वाले खर्च से भी बचाता है।

एसी से माइलेज पर कैसे पड़ता है असर?

अब बात करते हैं एसी के कारण कार के माइलेज पर पड़ने वाले असर की, तो बता दे कि ऑटो एक्सपोर्ट्स का कहना है कि आप कार में ज्यादा देर ऐसी चलाते हैं तो इससे आपकी कार की माइलेज पर 5 से 7% का असर पड़ता है। एसी के चलने के कारण माइलेज पर पड़ने वाले असर का कारण इंजन से बिजली लेने और उस पर दबाव डालना है। दरअसल जब कार में एसी चलता है तो यह आपकी कार को ठंडा करने के लिए इंजन से बिजली लेता है और उस पर दबाव डालता है और उसे अधिक फ्यूल का उपयोग करने के लिए मजबूर करता है। ऐसे में अगर आपकी कार में एयर कंडीशनर को लगातार चलाया जाता है, तो ऑप्शन आपकी कार का माइलेज रिटर्न 30% तक कम हो जाता है।

हालांकि इस दौरान एक बात का ख्याल रखें अगर आपको जरूरत हो और गर्मी बहुत ज्यादा हो तो ऐसी का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत भी नहीं है। इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार में एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास बातों का बस ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको एसी कैसे चलाना है? कब तक चलाना है? और कैसे आप इससे अपनी माइलेज पर पड़ने वाले असर को बचा सकते हैं?

whatsapp channel

google news

 

शुरुआत के समय कम डिग्री पर चलाएं एसी

  • दरअसल जब कार का एसी आप ऑन करते हैं, तभी इसे कम रखें बहुत ज्यादा तेज ना चलाएं। कुछ देर बाद ऐसी की स्पीड बढ़ा दे। ऐसा करने से आपकी कार जल्दी ठंडी हो जाएगी और साथ ही में आपकी कार देर तक ठंडी भी रहेगी। बाद में आप चाहे तो ऐसी को कुछ देर के लिए बंद भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा गर्मी में अगर कार में गर्म हवा भर जाए, तो ऐसे में आप ऐसी चलाते समय विंडो को हल्का सा खुला रखे। इससे एसी जल्दी से कार की गर्म हवा को बाहर निकाल देता है और कार भी जल्दी ठंडी हो जाती है।
  • बस इन बातों को ध्यान रखते हुए आप अपने कार में एसी की ठंडक के साथ शिमला का मजा भी ले सकते हैं और साथ ही अपनी कार के माइलेज को एसी के कारण पड़ने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं।
Share on