Gautam Adani sons: देश के जाने माने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गौतम अडानी अपने इस सफर का एक्सपिरियंस और कारोबार अब विरासत में अपने बच्चों को सौंपने वाले हैं। इस कड़ी में गौतम अडानी ने अपने बड़े बेटे करण अडानी (Gautam Adani Son Karan Adani) को पहले ही सीमेंट कारोबार की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब करण अडानी को गौतम अडानी ने कोई जिम्मेदारी दी हो। दरअसल मौजूदा समय में करण अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जहां वह सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।
कौन है करण अडानी
35 साल के करण अडानी ने अमेरिका के पुड्रर्यू विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी के दो बेटे हैं। इसमें से करण के बारे हमने आपको बता दिया है। अब हम बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी के दूसरे बेटे जीत अडानी (Gautam Adani Son Jeet Adani) क्या करते हैं और पिता गौतम अडानी ने जीत अडानी (Jeet Adani) को कौन सी जिम्मेदारी सौंपीने की प्लानिग की हैं।
क्या करते हैं गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लॉयड साइंसेज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह समूह में वित्त मामलों के उपाध्यक्ष हैं। जीत अडानी एक्सपोर्ट बिजनेस के साथ-साथ डिजिटल एप्स का भी काम संभालते हैं। जीत अडानी की अगुवाई में ही समूह उपभोक्ता के लिए एक सुपर ऐप बनाने की तैयारी भी चल रही है। बता दे यह सुपर ऐप सुपर ऐप इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर एयरपोर्ट तक और गैस रिटेलिंग या पोर्ट तक के कारोबार को सपोर्ट करेगा।
गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी की बात की जाए तो वह जिस सीमेंट कारोबार को संभालने वाले है वह अंबुजा और एसीसी सीमेंट का कारोबार है। मालूम हो कि इन दोनों कंपनियों का अधिग्रहण करने के साथ ही अडानी कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट की सप्लायर कंपनी बन जाएगी। मालूम हो कि यह ग्रुप का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। साथ ही यह देश के इंफ्रा सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा विलय भी माना जा रहा है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी का बाजार पूंजीकरण मौजूदा समय में 19 अरब डॉलर का है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024