Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट होने का सिलसिला लगातार जारी है। 24 फरवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। याद दिला दें करीब 150 दिन पहले गौतम अडानी की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी और इसी के साथ उन्होंने जैफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए ब्लूमबर्ग बिलेनियर के लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली थी और जेफ बेजोस को उनके पायदान से नीचे खिसका दिया था।
लगातार घाटा झेल रहे हैं गौतम अडानी
150 दिन पहले जब गौतम अडानी की संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा दर्ज किया गया। तब ऐसा लगने लगा कि जैसे वह जल्द ही बर्नार्ड अरनॉल्ट को भी पीछे छोड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बीते 1 महीने से लगभग वह नीचे की ओर खिसकते जा रहे हैं। ये बात जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी कि बीते 150 दिनों में गौतम अडानी हर एक सैकेंड में 5.77 लाख रुपए के नुकसान को झेल रहे हैं। क्यों हो रहा है गौतम अडानी को हर सेकेंड्स इतना बड़ा घाटा…? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
कितनी है गौतम अडानी की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ का लाइफटाइम हाई रिकॉर्ड 150 अरब डॉलर था, जो 150 दिन पहले ही दर्ज किया गया था। 20 सितंबर 2022 को गौतम अडानी अपनी अब तक की नेटवर्थ के सबसे हाईएस्ट स्टेज पर थे। ऐसे में अगर उनकी इस कमाई को भारतीय करेंसी के लिहाज से देखा जाए, तो यह संपत्ति 12.35 लाख करोड़ रुपए की थी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के किसी व्यक्ति ने अपने कारोबार से इतनी हाईएस्ट रेट नेटवर्थ खड़ी की हो। गौतम अडानी इस दौरान एशिया के पहले ऐसे कारोबारी बने थे, जिनकी नेटवर्थ ने 150 अरब डॉलर के आंकड़े को छुआ था। इस कारण गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में भी तेजी से इजाफा होने लगा था।
लगातार डाउनफॉल झेल रहे हैं गौतम अडानी
20 सितंबर के बाद से ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। दरअसल जब दुनिया के शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा था, उस दौरान दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के अलावा भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भी पॉलिसी रेट में इजाफा दर्ज किया जा रहा था। ऐसे में महंगाई के आंकड़े दुनियाभर में सरकारों पर लगातार दबाव बना रहे थे। इन हालातों के चलते शेयर बाजार लगातार नीचे की ओर जा रहा है और एलन मस्क से लेकर बर्नार्ड, जैफ बेजोस और दुनिया भर के बाकी अरबपतियों की नेटवर्थ में लगातार गिरावट हो रही है। गौतम अडानी भी इस डाउनफॉल से अछूते नहीं हैं।
गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेजी से कम हो रही है। 20 अक्टूबर को उनकी नेटवर्थ 125 बिलियन डॉलर के करीब गिरकर पहुंच गई थी। वहीं अगले 1 महीने यानी 20 नवंबर तक उनकी संपत्ति 130 बिलियन डॉलर और 135 बिलियन डॉलर के बीच थी, जो अब बीते 1 महीने में 121 बिलियन डॉलर तक खिसक गई है।
21 जनवरी महीने में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़े स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की शेयर स्क्रीन लगातार गिर रहे हैं। हालांकि इन बातों को सामान्य तौर पर देखा जाए तो पता चलता है कि एशिया का सबसे बड़ा कारोबारी एक ऐसे बर्ग से टकराने वाला है, जिसके बाद उनका कारोबारी जहाज तेजी के साथ नीचे की ओर जाने लगा है। बता दें आज गौतम अडानी की नेटवर्थ 59 बिलियन डॉलर यानी 20 सितंबर के आंकड़े से लगभग आधी रह गई है।
150 दिनों में 91 बिलियन डॉलर का घाटा
बीते 150 दिनों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 91 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। बात इंडियन करेंसी के हिसाब से बात करें तो बता दे कि उनकी संपत्ति में 7.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान 150 दिनों में हो गया है। मौजूदा साल यानी बीते 35 दिनों में गौतम अडानी में लगभग 61.6 अरब डालर का नुकसान जिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति में हर एक सैकेंड में 5.77 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। ऐसे में 150 दिनों में गौतम अडानी ने काफी मोटा नुकसान झेला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह हर दिन 50 हजार करोड़ का नुकसान झेल रहे हैं। इस हिसाब से उन्हें हर सेकंड में 5.77 लाख रुपए का घाटा हो रहा है।