Gautam Adani Family: 7 भाइयों के साथ कभी चॉल में रहते थे गौतम अडानी, जानें परिवार में कौन-कौन है और क्या करता है?

Gautam Adani Family: बीते साल सितंबर महीने में एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति का ताज अपने सर सजाने वाले गौतम अडानी इन दिनों अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। ऐसे में इन विवादों के कारण उनकी संपत्ति में भी लगातार गिरावट हो रही है। बीते साल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल करने वाले गौतम अडानी इस एक हफ्ते में तीसरे पायदान से गिरकर 16वें पायदान पर आ गए हैं।

Gautam Adani Family

लगातार बढ़ रहे इन विवादों और घाटे के बीच गौतम अडानी ने बीते हफ्ते बुधवार रात अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान (पूर्ण सब्सक्रिप्शन) मिल गया था।

ऐसे में आइए हम आपको गौतन अडानी परिवार के उन सदस्यों के बारे में बताते ,हैं जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा और साथ ही बताते हैं कि कैसे कभी 7 भाई-बहनों के साथ एक चाल में जीवन गुजर-बसर करने वाले अडानी आज प्राइवेट जेट में घूमते हैं? गौतम अडानी के परिवार में कौन-कौन है और क्या-क्या करता है?

गौतम अडानी की नेटवर्थ

फॉर्ब्स रियल टाइम रिपोर्ट के मुताबिक आज गौतम अडानी 67.4 अरब डालर की संपत्ति के साथ 16वें पायदान पर खड़े हैं। शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट यह बताया गया है कि 2023 के शुरू होने के साथ से ही अदानी ग्रुप की संपत्ति में लगातार घाटा हो रहा है। बीते साल सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक आज गौतम अडानी की टोटल नेटवर्थ लगभग आधी रह गई है। याद दिला दें गौतम अडानी ने फरवरी 2022 में रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था, तो वहीं जुलाई 2022 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया था और सितंबर 2022 में वह तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए थे।

Gautam Adani Family

गौतम अडानी की सफलता की कहानी

गुजरात के अहमदाबाद के एक साधारण से परिवार में गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद स्थित सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय से की है। इसके बाद वह गुजरात यूनिवर्सिटी गए, जहां से उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की। हालांकि इस दौरान दूसरे ही साल उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

बता दे गौतम अडानी के पिता शांतिलाल और उनकी मां शांता बेन बेहद साधारण जीवन जीते थे। उनके पिता कपड़ों का एक छोटा सा कारोबार चलाते थे। तब गौतम अडानी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ एक चॉल में रहा करते थे। बता दे पहले शांतिलाल उत्तरी गुजरात के शहर में रहा करते थे लेकिन परिवार बढ़ने के बाद उन्हें वहां से छोड़कर परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा।

Gautam Adani Family

गौतम अडानी के है 7 भाई बहन

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गौतम अडानी एक भरे पूरे परिवार से हैं। दरअसल उनके 7 सगे भाई-बहन है, जिनमें सबसे बड़े भाई का नाम मनसुख अडानी है और अन्य भाइयों के नाम विनोद अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी, वसंत अडानी, महासुख अडानी है। इसके अलावा उनकी बहन भी है, जिसके बारे में मीडिया में कुछ खास जानकारी नहीं है।

क्या करते हैं गौतम अडानी के भाई

गौतम अडानी के भाइयों की करें तो बता दे कि विनोद अडानी गौतम अडानी के बड़े भाई हैं। वह दुबई में रहते हैं और दुबई, सिंगापुर और जकार्ता में कई कंपनियों का प्रबंधन करते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर एनआरआई के तौर पर सुर्खियों में रह चुके हैं। हिंडनबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक विनोद अडानी का नाम भी उस लिस्ट में शामिल था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विनोद ऑफशोर सेल कंपनी के एक विशाल चक्रव्यू का मैनेजमेंट चलाते हैं और इन्हें कंपनियों के जरिए उन पर फर्जीवाड़े के आरोप भी लग चुके हैं।

17 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे गौतम अडानी

गौतम अडानी का मन अपने पिता के कारोबार में नहीं लगता था, ऐसे में वह पढ़ाई छोड़कर 17 साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे। यहां पर उन्होंने हीरा व्यापारी महिंद्रा ब्रदर्स के साथ 2 साल काम किया और इसके बाद 20 साल की उम्र में मुंबई में खुद का डायमंड ब्रोकरेज का कारोबार शुरू कर दिया, जहां उन्होंने पहले ही साल में लाखों का मुनाफा कमाया।

Gautam Adani Family

अडानी एक्सपोर्ट्स की रखीं नींव

इसके बाद गौतम अदानी के बड़े भाई मनसुख अडानी ने प्लास्टिक की कंपनी अहमदाबाद में खरीदी। जहां उन्होंने गौतम को भी बुला लिया। पॉली विनाइल क्लोराइड आयात के जरिए अडानी ने वैश्विक व्यापार की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया। यहां पर भी बिजनेस का उन्होंने एक अलग अनुभव लिया और इसके बाद साल 1998 में उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की नींव रखी। यह कंपनी पावर और एग्रीकल्चर कमोडिटीज के क्षेत्र के लिए काम करती थी। साल 1991 में उनकी यह कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने पैर जमा चुकी थी, जिससे उन्हें हर महीने लाखों का मुनाफा होता था।

आज लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाले गौतम अडानी कभी स्कूटर चलाया करते थे। गौतम अडानी की सबसे पहली कार मारुति 800 थी, लेकिन आज उनकी गाड़ियों के बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी है। इतना ही नहीं उनके पास कई हेलीकॉप्टर और प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन भी है।

Gautam Adani Family

क्या करती है गौतम अडानी की पत्नी

गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी है, वह पेशे से एक डेंटिस्ट है और अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष का पदभार भी संभाल रही हैं। इसके जरिए वह सोशल कामों से जुड़ी रहती है। बता दे गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे बेटे का नाम जीत अडानी है।

क्या करते हैं गौतम अडानी के दोनों बेटे

बात गौतम अडानी के बड़े बेटे की करें तो बता दें कि करण अडानी ने अमेरिका की पर्डूय्यू निवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह अडानी पोर्ट्स के सीईओ है। इसके अलावा वह अन्य कई कंपनियों की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साल 2013 में करण की शादी भारत के कॉर्पोरेट लॉ के दिग्गज वकील सिरील श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से हुई थी।

Gautam Adani Family

वही गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने भी अपनी पढ़ाई विदेश से ही पूरी की है। जीत अडानी यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2019 में भारत लौट आए थे और तब से वह अपने पिता के कारोबार से ही जुड़े हुए हैं।

Kavita Tiwari