Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 13 जनवरी को वाराणसी में गंगा नदी के समीप दुनिया के सबसे लंबे ऐतिहासिक रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर एक नई सौगात दी है। इसी के साथ आज से गंगा विलास की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। बता दे गंगा विलास की यात्रा का साक्षी बनने के लिए 32 विदेशी टूरिस्ट को वाराणसी के रामनगर टर्मिनल से 13 जनवरी रवाना किया जाएगा। ‘MV गंगा विलास’ को राम नगर टर्मिनल से रविदास घाट पर लाया जाएगा। इस यात्रा की शुरुआत आज से ही रविदास घाट से डिब्रूगढ़ के लिए नदी के रास्ते होगी।
क्या है गंगा विलास क्रूज में खास
गंगा बिलासपुर एक फाइव स्टार होटल की तरह है, जिसमें 18 कमरे हैं। इन कमरों में 36 टूरिस्ट सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्रूज में 40 क्रू मेंबर के रहने की व्यवस्था भी की गई है। इस क्रूज में आपको सैलून, स्पा, जिम जैसी सभी फैसिलिटी मिलेंगी। बता दें कि इस क्रूज में यात्रा करने वाले टूरिस्ट को रोजाना 25 से 30 हजार रुपए का किराया देना होगा। गंगा बिलासपुर पॉल्यूशन फ्री सिस्टम और नॉइस कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस है। इस क्रूज में एसटीपी प्लांट है, जिससे किसी भी तरह का मल जलगंगा में नहीं जाएगा। क्रूज में फिल्ट्रेशन प्लांट भी लगाया गया है, जिससे गंगा का पानी शुद्ध करके उसे नहाने के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
51 दिनों में तय करेगा 3200 किलोमीटर का सफर
गंगा विलास क्रूज का सफर बेहद खूबसूरत और सुहाना होने वाला है। इस रिवर क्रूज में 40 हजार लीटर का फ्यूल टैंक और 60 हजार लीटर का ताजा पानी का टैंक है। इससे जुड़ी जानकारी इस क्रूज के डायरेक्टर द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि गंगा विलास वाराणसी आज से अपनी यात्रा को शुरू करेगा और 51 दिनों में कुल 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। बता दे यह क्रूज बांग्लादेश से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा और अपने सफर के दौरान ये क्रूज भारत और बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदियों के साथ-साथ आपको नेचर की खूबसूरती भी दिखाएगा।
एक बार में कितने टूरिस्ट कर सकेंगे सफर
वही क्रूज को लेकर उत्तर प्रदेश के टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि गंगा विलास क्रूज दुनिया के सामने बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया है। यह विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदियों, घाटों, बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और आसाम में ग्वाहाटी जैसे शहरों समेत 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर 51 दिन का सफर तय करके पहुंचेंगे। इस क्रूज में 3 देशों स्विजरलैंड और जर्मनी के 36 टूरिस्ट सवार होंगे। बता दें यह क्रूस वाराणसी से चलकर 27 नदियों का सफर करते हुए 50 टूरिस्ट को 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करा कर गुवाहाटी के डिब्रूगढ़ तक का सफर कर आएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024